प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जापान दौरा तकनीकी साझेदारी के नए आयाम गढ़ रहा है. शनिवार को अपने दौरे के दूसरे दिन उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ टोक्यो से सेंडाई तक हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन में यात्रा की. यह न सिर्फ एक प्रतीकात्मक यात्रा थी, बल्कि भारत-जापान के बीच तकनीकी सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम भी.