Purnia News: बिहार के सीमांचल क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी और ऐतिहासिक खबर सामने आई है. वर्षों से जिस पूर्णिया एयरपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही थी, उसका इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी सितंबर माह में पूर्णिया एयरपोर्ट का औपचारिक उद्घाटन करेंगे. इस घोषणा की पुष्टि बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने की है.
पीएम मोदी 17 सितंबर को कर सकते हैं उद्घाटन
ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने जन्मदिन के खास मौके पर, यानी 17 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का शुभारंभ कर सकते हैं. यह बिहार का चौथा एयरपोर्ट होगा, जहां से वाणिज्यिक उड़ानें संचालित की जाएंगी. इससे पहले पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट इस सेवा से जुड़े हैं. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (DGCA) से एयरपोर्ट को सितंबर की शुरुआत में अंतिम मंजूरी मिलने की उम्मीद है.
13 साल बाद फिर शुरू होंगी उड़ानें
पूर्णिया एयरपोर्ट से 13 साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर वाणिज्यिक उड़ानें शुरू होंगी. 2012 में कुछ समय के लिए यहां सेवाएं शुरू हुई थीं, लेकिन अधूरी सुविधाएं और यात्री संख्या में कमी के चलते इसे बंद करना पड़ा था. अब, इस बार पूरी तैयारी के साथ इसे फिर से शुरू किया जा रहा है.
अंतिम चरण में निर्माण कार्य
जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार और एसपी स्वीटी सहरावत ने हाल ही में एयरपोर्ट निर्माण कार्य की समीक्षा की. जानकारी के अनुसार, मुख्य सड़क और चहारदीवारी का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. अधिकारियों ने 30 अगस्त तक रंग-रोगन और दीवार के शेष कार्य पूरे करने का निर्देश दिया है.
अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा टर्मिनल
पूर्णिया एयरपोर्ट पर 2800 मीटर लंबा रनवे तैयार किया गया है. इसके अलावा, 4000 वर्ग मीटर में फैला अत्याधुनिक टर्मिनल भवन बनाया गया है, जिस पर करीब 46 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. यह टर्मिनल यात्रियों की सभी सुविधाओं से सुसज्जित होगा, जिससे उन्हें हवाई यात्रा का बेहतरीन अनुभव मिलेगा.
ये भी पढ़ें: बिहार में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, ऑफिस अटेंडेंट के 3727 पदों पर भर्ती, 10वीं पास ऐसे करें अप्लाई