PM Modi In Singur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को असम दौरे के बाद पश्चिम बंगाल पहुंचे और सीधे हुगली जिले के सिंगूर में एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने सिंगूर में आयोजित रैली को भी संबोधित किया. रैली में पीएम मोदी ने कहा कि बीते 24 घंटे पश्चिम बंगाल और देश के लिए ऐतिहासिक रहे हैं और इस दौरान लिए गए कई फैसले भविष्य की दिशा तय करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में यह दावा किया कि पिछले कुछ समय में जितना विकास कार्य हुआ है, वह शायद पिछले सौ साल में भी नहीं हुआ होगा. उन्होंने यह भी कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूर्वी भारत का विकास सबसे अहम है और केंद्र सरकार इसी दिशा में लगातार काम कर रही है. मोदी ने जोर देकर कहा कि मालदा से हुगली तक उनके दौरे का मुख्य संदेश यही है कि पूर्वी भारत को विकास का इंजन बनाया जाए.
Electrifying atmosphere at the rally in Singur! The massive support for the BJP speaks volumes against TMC’s misgovernance and politics of fear.@BJP4Bengal https://t.co/pKk2GdG8rd
— Narendra Modi (@narendramodi) January 18, 2026
प्रधानमंत्री ने बताया कि कल वे मालदा में थे और आज हुगली के सिंगूर में जनता के बीच आने का अवसर मिला. उन्होंने केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि बंगाल के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
रेलवे कनेक्टिविटी में नए बदलाव
प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगूर रैली में रेलवे कनेक्टिविटी के क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण सुधारों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू की गई है. इसके अलावा, बंगाल को लगभग आधा दर्जन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिली हैं.
पीएम ने तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की भी घोषणा की, जो दिल्ली, तमिलनाडु और काशी को पश्चिम बंगाल से जोड़ेंगी. उनका कहना था कि यह नए रेल कनेक्शन न केवल लोगों की यात्रा को आसान बनाएंगे, बल्कि राज्य और देश के व्यापारिक नेटवर्क को भी मजबूती देंगे.
बालागढ़ एक्सटेंडेड पोर्ट गेट सिस्टम: कारोबार को नई गति
प्रधानमंत्री मोदी ने बालागढ़ में बनने वाले एक्सटेंडेड पोर्ट गेट सिस्टम का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि यह परियोजना हुगली और आसपास के क्षेत्रों के लिए नए अवसर खोलेगी. इससे कोलकाता शहर में ट्रैफिक और लॉजिस्टिक दबाव कम होगा और उद्योगों तथा व्यापारिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी. प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि यह कदम बंगाल के आर्थिक ढांचे को मजबूत करेगा और निवेशकों को आकर्षित करेगा.
गंगा जलमार्ग से कार्गो मूवमेंट में तेजी
पीएम मोदी ने यह भी बताया कि गंगा नदी पर विकसित जलमार्ग के माध्यम से कार्गो मूवमेंट और तेज होगा. उन्होंने कहा कि इससे उद्योगों को सस्ती और प्रभावी परिवहन सुविधा मिलेगी. गंगा जलमार्ग का यह विस्तार पूर्वी भारत को व्यापार और लॉजिस्टिक दृष्टि से मजबूत बनाएगा और राज्य के औद्योगिक विकास में मदद करेगा.
पूर्वी भारत: विकसित भारत की नींव
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन को समाप्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि पूर्वी भारत को विकास की मुख्यधारा में सबसे आगे लाया जाए. उन्होंने दावा किया कि हाल के फैसले आने वाले वर्षों में बंगाल और पूरे पूर्वी भारत की तस्वीर बदल देंगे.
मोदी ने यह स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार पूर्वी भारत के विकास के लिए हर संभव संसाधन और योजना लगा रही है, ताकि राज्य आर्थिक, सामाजिक और अवसंरचनात्मक रूप से मजबूत बन सके.
ये भी पढ़ें- आस्था या कोई बीमारी? पांच दिन तक भगवान की मूर्ति का चक्कर लगाता रहा कुत्ता, जानें क्या है इसकी सच्चाई