PM Modi Speech: जब मोतिहारी में दहाड़े PM मोदी, Rahul-Tejashwi के पसीने छूटे!

    PM Modi roared in Motihari Before Bihar Election

    मोतिहारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य के भविष्य की विकास योजनाओं की झलक पेश की. उन्होंने कहा कि जिस तरह वैश्विक स्तर पर पूर्वी देश उभर रहे हैं, उसी तरह भारत में अब पूर्वी राज्यों का समय आ गया है.

    PM ने अपने संबोधन में कहा, "आने वाले समय में मोतिहारी का स्थान पूर्वी भारत में वैसा ही होगा जैसा मुंबई का पश्चिम में है. जिस तरह पटना को पुणे जैसी पहचान दी जाएगी, वैसे ही गया को गुरुग्राम जैसा रोजगार हब बनाया जाएगा."