PM Narendra Modi Arrives in New Delhi: तीन देशों की यात्रा के बाद वापस लौटे पीएम मोदी

    PM Modi returned after visiting three countries

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया की यात्रा पूरी हो गई है. पीएम मोदी ने साइप्रस में राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस से मुलाकात की. कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लिया. इसके बाद पीएम मोदी क्रोएशिया पहुंचे और वहां राष्ट्रपति जोरान मिलनोविच और प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच से मुलाकात की. पीएम मोदी क्रोएशिया से वापस लौट चुके हैं.