श्रीलंका में PM मोदी को मिला 'मित्र विभूषण' सम्मान, प्रधानमंत्री ने कहा- 'यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान'

श्रीलंका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'मित्र विभूषण' सम्मान से सम्मानित किया गया.

PM Modi received Mitra Vibhushan award in Sri Lanka
पीएम मोदी | Photo: X/Narendra Modi

श्रीलंका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'मित्र विभूषण' सम्मान से सम्मानित किया गया. इस पर पीएम मोदी ने कहा कि आज राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके द्वारा श्रीलंका मित्र विभूषण पुरस्कार से सम्मानित होना - यह मेरा नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के लिए सम्मान की बात है. यह श्रीलंका और भारत के लोगों के बीच ऐतिहासिक संबंध और गहरी मित्रता को दर्शाता है और इसके लिए मैं राष्ट्रपति, श्रीलंका सरकार और यहां की जनता को धन्यवाद देता हूं.

ब्याज दरें कम करने का भी फैसला

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 6 महीनों में हमने 100 मिलियन से ज़्यादा के लोन को अनुदान में बदला है. हमारा द्विपक्षीय ऋण पुनर्गठन समझौता श्रीलंका के लोगों के लिए तत्काल मदद करेगा. आज हमने ब्याज दरें कम करने का भी फैसला किया है. यह दर्शाता है कि आज भी भारत श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा है. पूर्वी राज्यों के विकास के लिए लगभग 2.4 बिलियन लंकाई रुपए दिए जाएंगे.

'यह श्रीलंका की मेरी चौथी यात्रा'

पीएम मोदी ने कहा कि यह श्रीलंका की मेरी चौथी यात्रा है; मेरी पिछली यात्रा एक संवेदनशील समय के दौरान हुई थी. उस समय, मुझे यह विश्वास था कि श्रीलंका आगे बढ़ेगा और अधिक मजबूत होगा. आज, मैं श्रीलंका को फिर से प्रगति के पथ पर बढ़ते हुए देखकर खुश हूं. यह मुझे गर्व महसूस कराता है कि हम एक सच्चे पड़ोसी की तरह श्रीलंका के साथ खड़े हैं. चाहे 2019 का आतंकवादी हमला हो, कोविड महामारी हो या हालिया वित्तीय संकट हो, हम हमेशा श्रीलंका के लोगों के साथ खड़े रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः फ्लाइट से यात्रा करने वालों के लिए चेतावनी! इन तीन रंगों के बैग लेकर गए तो पछताना पड़ेगा