'22 मिनट में 22 अप्रैल का दिया जवाब', पहलगाम अटैक पर बोले पीएम मोदी

    राजस्थान के बीकानेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए देश को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी की जानकारी दी.

    PM Modi on 22nd April Pahalgam attack
    पीएम मोदी | Photo: X/BJP

    राजस्थान के बीकानेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए देश को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को हुए नृशंस हमले का माकूल जवाब सिर्फ 22 मिनट में दिया गया. पीएम ने कहा कि भारतीय सेनाओं ने मिलकर आतंकवादियों के नौ ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया.

    क्या बोले पीएम मोदी?

    प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमले को याद करते हुए कहा, "22 अप्रैल को जब आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग उजाड़ दी थी, तब पूरे देश ने यह ठान लिया था कि अब आतंकवाद को उसकी भाषा में जवाब मिलेगा." उन्होंने भावुक होते हुए कहा, "सबने देखा जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है."

    मोदी ने बताया कि इस मिशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया, जिसमें तीनों सेनाओं ने साझा रूप से हिस्सा लिया और पाकिस्तान को घुटनों पर लाकर खड़ा कर दिया. “हमने पहले घर में घुसकर मारा था, अब सीधे छाती पर प्रहार किया है,” पीएम ने जोर देकर कहा.

    आज मलबे में दबे पड़े हैं.

    उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कोई प्रतिशोध की राजनीति नहीं, बल्कि न्याय का एक नया रूप है. उन्होंने पाकिस्तान और चीन पर निशाना साधते हुए कहा, “जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वो मलबे के ढेर में दबे हुए हैं. यह हिंदुस्तान के धैर्य और शौर्य का परिणाम है.”

    अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा, "जो भारत की बेटियों का सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें हमने मिट्टी में मिला दिया. हमने हर कतरे का हिसाब लिया है और आगे भी देश की सुरक्षा से समझौता नहीं होने देंगे."

    ये भी पढ़ेंः राजस्थान में PM मोदी ने पाकिस्तान की ऐसी कौन सी नब्ज दबाई? घबरा गए शहबाज-मुनीर