नई दिल्लीः भारतीय राजनीति में अक्सर विरोध और पक्ष की सीमाएं स्पष्ट होती हैं, लेकिन कुछ मौके ऐसे होते हैं जब देशहित में सभी मतभेदों को पीछे छोड़कर नेता एकजुट दिखाई देते हैं. ऐसा ही नज़ारा उस समय देखने को मिला, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने आवास पर भारत के विदेश नीति से जुड़े ‘आउटरीच मिशन’ में शामिल प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की.
इस प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल थे — जिनमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर, मनीष तिवारी, सलमान खुर्शीद और आनंद शर्मा जैसे चेहरे प्रमुख रहे. वायरल हुए वीडियो में पीएम मोदी जहां शशि थरूर के बगल में बैठे नजर आए, वहीं मनीष तिवारी से गंभीर बातचीत करते और आनंद शर्मा के साथ मुस्कुराते भी दिखाई दिए.