PM Modi in Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे. यहां उन्होंने मोहभाठा में जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आने वाला है. उन्होंने बताया कि आज जो योजनाएं लांच की गई हैं, उनमें से कई ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी हैं.
मुफ्त बिजली योजना: पीएम सूर्यघर योजना
पीएम मोदी ने एक नई योजना का जिक्र किया, जिससे लोगों का बिजली का बिल जीरो हो सकता है. उन्होंने बताया कि "प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना" की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत, सरकार लोगों को 70 से 80 हजार रुपये की सब्सिडी दे रही है ताकि वे अपने घर की छतों पर सोलर पैनल लगवा सकें. इससे उनका बिजली का बिल बिल्कुल खत्म हो जाएगा और इसके साथ वे खुद बनाई गई बिजली को बेचकर पैसे भी कमा सकेंगे. पीएम मोदी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में इस योजना से दो लाख से अधिक लोग लाभान्वित हो रहे हैं.
परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण
पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने आज 33,700 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इनमें गरीबों के लिए घर, स्कूल, रोड, बिजली, और पाइप लाइन शामिल हैं. इन प्रोजेक्ट्स से छत्तीसगढ़ के नागरिकों को बड़ी सुविधाएं मिलेंगी और युवाओं के लिए नए रोजगार अवसर पैदा होंगे.
मोदी की गारंटी: हर वादा पूरा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किए गए वादों को पूरी ईमानदारी से पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें सिर्फ घोटाले करती थीं, जबकि उनकी सरकार ने हमेशा जनता की भलाई के लिए काम किया.
विपक्ष पर हमला
पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में छत्तीसगढ़ में विकास कार्य नहीं हो पाए और जो काम हुआ भी, उसमें घोटाले किए गए. मोदी ने कहा कि कांग्रेस को कभी जनता की चिंता नहीं थी, जबकि उनकी सरकार ने हमेशा लोगों के जीवन, उनकी सुविधाओं और बच्चों के भविष्य के बारे में सोचा है. वे विकास योजनाओं को छत्तीसगढ़ के हर गांव तक पहुंचा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत छत्तीसगढ़ी भाषा में की. उन्होंने कहा, "भारत माता की जय, मां महामाया की जय, और जय जोहार."