उत्तराखंड को रजत जयंती पर पीएम मोदी ने दी 8 हजार करोड़ की सौगात, देवभूमि को 'विश्व की आध्यात्मिक राजधानी' बनाने का संकल्प

    PM Modi Uttarakhand Visit: उत्तराखंड की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राज्य की राजधानी देहरादून पहुंचे. वन अनुसंधान संस्थान (FRI) में आयोजित राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया.

    PM Modi gave a gift of Rs 8 thousand crore to Uttarakhand on its silver jubilee
    Image Source: Social Media

    PM Modi Uttarakhand Visit: उत्तराखंड की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राज्य की राजधानी देहरादून पहुंचे. वन अनुसंधान संस्थान (FRI) में आयोजित राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. इस मौके पर उन्होंने 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया और उत्तराखंड के आंदोलनकारियों व बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी.

    कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और हजारों की संख्या में मौजूद जनता ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. राज्यभर से आए लोग इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनने को उत्साहित दिखे.

    देवभूमि की उपलब्धियों पर पीएम मोदी ने जताया गर्व

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते 25 वर्षों में उत्तराखंड ने विकास की नई मिसालें कायम की हैं. उन्होंने कहा, “आज का दिन हर उत्तराखंडी के लिए गर्व का क्षण है. यह राज्य जब बना था, तब परिस्थितियां कठिन थीं, सीमित संसाधन, छोटा बजट और सीमित आय के साधन थे. लेकिन अब उत्तराखंड ने प्रगति की वह ऊंचाई छू ली है, जो देश के लिए प्रेरणा बन गई है.”

    उन्होंने बताया कि साल 2000 में राज्य का बजट मात्र 4 हजार करोड़ रुपये था, जबकि आज यह बढ़कर 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. पिछले 25 सालों में बिजली उत्पादन चार गुना, और सड़क नेटवर्क दोगुना हुआ है.

    पर्यटन और आध्यात्मिकता बने उत्तराखंड की ताकत

    पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड की पहचान सिर्फ सुंदर पहाड़ों और नदियों से नहीं है, बल्कि उसकी असली शक्ति उसकी आध्यात्मिक ऊर्जा में है. उन्होंने कहा, “उत्तराखंड अगर ठान ले तो आने वाले वर्षों में खुद को ‘Spiritual Capital of the World’ के रूप में स्थापित कर सकता है. यहां के मंदिर, आश्रम, योग केंद्र और तपोभूमियां विश्वभर के लोगों को आकर्षित कर सकती हैं.”

    प्रधानमंत्री ने बताया कि गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ, जागेश्वर और आदि कैलाश जैसे तीर्थस्थल न केवल आस्था के प्रतीक हैं, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था के भी आधार हैं. हर साल लाखों श्रद्धालु इन धामों की यात्रा करते हैं, जिससे राज्य के पर्यटन उद्योग में नई ऊर्जा आती है.

    ‘वोकल फॉर लोकल’ से आत्मनिर्भर उत्तराखंड की ओर

    प्रधानमंत्री ने ‘वोकल फॉर लोकल’ के नारे को दोहराते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत का रास्ता स्थानीय उत्पादों को अपनाने से ही गुजरता है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने हमेशा इस भावना को जिया है, यहां के लोग अपने स्थानीय उत्पादों से गहरा लगाव रखते हैं, चाहे वह हस्तशिल्प हो, जैविक उत्पाद हों या पारंपरिक खाद्य पदार्थ. मोदी ने कहा, “स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करना न केवल अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा. ”

    शिक्षा और स्वास्थ्य में बड़ा बदलाव

    प्रधानमंत्री ने बताया कि बीते 25 वर्षों में उत्तराखंड ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अद्भुत प्रगति की है. उन्होंने कहा, “राज्य बनने के समय यहां केवल एक मेडिकल कॉलेज था, लेकिन आज 10 मेडिकल कॉलेज कार्यरत हैं. इंजीनियरिंग कॉलेजों की संख्या भी 10 गुना बढ़ चुकी है.” उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड के युवा देशभर में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और प्रशासनिक सेवाओं में अपनी छाप छोड़ रहे हैं.

    इंफ्रास्ट्रक्चर में हुआ जबरदस्त सुधार

    पीएम मोदी ने बताया कि उत्तराखंड में अब रोजाना 4,000 से अधिक लोग हवाई यात्रा का उपयोग कर रहे हैं, जबकि 25 साल पहले यह संख्या छह महीने में भी इतनी नहीं होती थी. उन्होंने कहा कि सड़कों, पुलों और रेलवे कनेक्टिविटी में हुए सुधारों ने राज्य को बाकी देश से बेहतर जोड़ा है. प्रधानमंत्री ने कहा, “पहाड़ों के विकास के लिए हमें ऐसी नीतियों की जरूरत है जो प्रकृति के साथ तालमेल बनाकर चलें. हमारी सरकार इसी सोच के साथ काम कर रही है.”

    ‘डबल इंजन सरकार’ ने तेज की विकास यात्रा

    प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य की ‘डबल इंजन सरकार’ मिलकर उत्तराखंड के विकास को नई दिशा दे रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने उत्तराखंड की पर्यटन, कृषि, ऊर्जा, और शिक्षा नीतियों को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम किया है. प्रधानमंत्री ने कहा, “यह डबल इंजन सरकार उत्तराखंड के सामर्थ्य को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी. आने वाले दशक में यह राज्य पूरे देश के लिए विकास का मॉडल बनेगा.”

    उत्तराखंड आंदोलन के बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि

    प्रधानमंत्री ने भावुक स्वर में कहा कि आज का दिन उन सभी बलिदानियों और आंदोलनकारियों को समर्पित है जिन्होंने राज्य के गठन के लिए संघर्ष किया. उन्होंने कहा, “मैं उत्तराखंड के उन वीरों को नमन करता हूं जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया. यह देवभूमि उनके साहस और त्याग की प्रतीक है.”

    डाक टिकट जारी और संवाद सत्र

    समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड की रजत जयंती के उपलक्ष्य में विशेष डाक टिकट भी जारी किया. इसके बाद उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों और नागरिकों से संवाद किया, जिसमें पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास जैसे विषयों पर चर्चा हुई.

    सीएम धामी और अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा, “यह उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राज्य अभूतपूर्व प्रगति कर रहा है. हम सभी मिलकर प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करेंगे.” वहीं, भाजपा विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि हर बार जब प्रधानमंत्री उत्तराखंड आते हैं, राज्य को नई सौगातें मिलती हैं.

    यह भी पढ़ें- जिसपर था 1 करोड़ डॉलर का इनाम, उसका वाइट हाउस में हुआ स्वागत, ट्रंप से भी मिलेंगे अहमद अल-शरा