गणतंत्र दिवस पर दिल्ली जाने का बना रहे हैं प्लान? तो जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी, ये रास्ते रहेंगे बंद

Delhi Republic Day 2026 Traffic Advisory: दिल्ली में 26 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर गौतमबुद्धनगर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है.

planning to go to Delhi on Republic Day know the traffic advisory roads will remain closed
Image Source: ANI/ File

Delhi Republic Day 2026 Traffic Advisory: दिल्ली में 26 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर गौतमबुद्धनगर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. सुरक्षा कारणों से 25 जनवरी की रात से लेकर 26 जनवरी को कार्यक्रम समाप्त होने तक दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं. पुलिस का कहना है कि इस दौरान लोगों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना होगा, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे.

पुलिस के अनुसार, 25 जनवरी 2026 की रात 10 बजे से 26 जनवरी को परेड और संबंधित कार्यक्रमों के समापन तक जिला गौतमबुद्धनगर से दिल्ली में प्रवेश करने वाले मालवाहक वाहनों पर रोक रहेगी. इसमें भारी, मध्यम और हल्के सभी प्रकार के मालवाहक वाहन शामिल हैं. ये वाहन दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकेंगे और उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का चयन करना होगा. हालांकि, इस प्रतिबंध से आपातकालीन सेवाओं को पूरी तरह छूट दी गई है. एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और अन्य आपातकालीन वाहनों पर यह एडवाइजरी लागू नहीं होगी.

चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने वालों के लिए डायवर्जन

चिल्ला रेड लाइट बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहन चालकों को अब यू-टर्न लेना होगा. ऐसे वाहन चिल्ला रेड लाइट से वापस मुड़कर नोएडा–ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के रास्ते अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे.

डीएनडी बॉर्डर से आने-जाने वालों के लिए व्यवस्था

डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को भी सीधे प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. इन वाहनों को डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे और फिर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के माध्यम से आगे बढ़ना होगा.

कालिंदी कुंज बॉर्डर पर ट्रैफिक डायवर्जन

कालिंदी कुंज यमुना बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहनों को यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहे से डायवर्ट किया जाएगा. यहां से वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पकड़ेंगे और फिर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के जरिए अपने गंतव्य तक जाएंगे.

यमुना एक्सप्रेस-वे से दिल्ली जाने वालों के लिए खास रूट

यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा–ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली की ओर आने वाले वाहनों के लिए भी विशेष मार्ग तय किए गए हैं. ऐसे वाहन फलैदा कट और बुपुरा से सर्विस रोड के जरिए गलगोटिया, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी होते हुए पुस्ता तिराहा, होंडा सीएल चौक और कस्बा कासना के रास्ते ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर भेजे जाएंगे. इसके अलावा, कुछ वाहनों को जीरो पॉइंट से परीचौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा, जहां से वे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.

ट्रैफिक पुलिस की अपील: वैकल्पिक रास्तों का करें इस्तेमाल

गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे गणतंत्र दिवस के दौरान अनावश्यक रूप से दिल्ली जाने से बचें और बेहद जरूरी होने पर ही यात्रा करें. असुविधा से बचने के लिए निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें. यदि किसी को ट्रैफिक से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी होती है, तो वे ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं.

सुरक्षा और सुचारू यातायात के लिए उठाया गया कदम

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह पूरी व्यवस्था गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने और यातायात को नियंत्रित रखने के लिए की गई है. लोगों के सहयोग से ही इस बड़े राष्ट्रीय आयोजन को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें- क्या है पेंगुइन ट्रेंड? जिसे हर कोई सोशल मीडिया पर करना चाहता फॉलो और क्यों