पहाड़ी से फिसलकर गहरी खाई में गिरे श्रद्धालु, केदारनाथ यात्रा में बड़ा हादसा; पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर रवाना

    यह दर्दनाक घटना 18 जून, बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे की है. बताया जा रहा है कि ये श्रद्धालु केदारनाथ की ओर बढ़ रहे थे.

    People going on Kedarnath Yatra fell into a ditch
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

    उत्तराखंड के केदारनाथ यात्रा मार्ग से एक बार फिर चिंताजनक खबर आई है. गौरीकुंड और रामबाड़ा के बीच जंगलचट्टी में बुधवार सुबह एक गंभीर हादसा हुआ, जिसमें कुछ श्रद्धालु अचानक पहाड़ी से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरे. हादसे में अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, तीन लोग घायल हैं और एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है.

    यह दर्दनाक घटना 18 जून, बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे की है. बताया जा रहा है कि ये श्रद्धालु केदारनाथ की ओर बढ़ रहे थे, जब पोल नंबर 153 के पास अचानक हादसा हो गया. जैसे ही घटना की जानकारी प्रशासन को मिली, DDRF (डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स) और स्थानीय पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर रवाना हो गईं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.

    क्या हुआ मौके पर?

    प्रशासन के मुताबिक, अब तक दो मृतकों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है. एक घायल व्यक्ति को कंडी (पैदल मार्ग के लिए उपयोग की जाने वाली स्थानीय स्ट्रेचर विधि) के जरिए गौरीकुंड पहुंचाया गया है. बाकी घायलों और लापता व्यक्ति की तलाश के लिए रेस्क्यू टीम खाई के अंदर अभियान चला रही है.

    पहले भी हो चुका है हादसा

    इससे पहले 15 जून (रविवार) को भी इस यात्रा मार्ग पर एक बड़ा हादसा हुआ था, जब भारी बारिश के चलते बरसाती नाले में मलबा आने से एक यात्री की जान चली गई थी और दो लोग घायल हो गए थे. उस घटना के बाद यात्रा को अस्थायी रूप से रोका गया था, लेकिन 17 जून को मार्ग को साफ कर यात्रा दोबारा शुरू कर दी गई थी.

    मौसम बना चुनौती

    केदारनाथ में मौसम विभाग ने लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है. लगातार बिगड़ते मौसम के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन की ओर से भी यात्रियों को बार-बार चेतावनी दी जा रही है कि वे मौसम की स्थिति को देखकर ही यात्रा पर निकलें.

    प्रशासन की अपील

    स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान अत्यधिक सतर्कता बरतें, बारिश के दौरान खतरनाक मोड़ों और पहाड़ी ढलानों पर विशेष ध्यान दें और सरकारी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें.

    ये भी पढ़ेंः तय हो गया वर्ल्ड वॉर-3! इजरायल के खिलाफ प्रशांत महासागर में उतरे चीनी फाइटर जेट, अमेरिकी एयरक्राफ्ट देंगे जवाब?