Ahmedabad Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एक भीषण विमान हादसा हुआ, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन (गैटविक) के लिए उड़ान भर रही थी, उड़ान भरने के सिर्फ 5 मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह हादसा शहर के मेघानीनगर क्षेत्र में हुआ, जो एक घनी आबादी वाला रिहायशी इलाका है.
कौन-कौन था विमान में सवार?
इस फ्लाइट में कुल 242 लोग सवार थे — इनमें 230 यात्री, 2 पायलट, और 10 केबिन क्रू शामिल थे. यात्रियों में 169 भारतीय नागरिकों के साथ-साथ 61 विदेशी नागरिक भी थे: