'ये तो सिंदूर है, अभी मंगलसूत्र बाकी है..', एयर स्ट्राइक पर बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री

    पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में इसकी सराहना हो रही है. इसी क्रम में बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बुधवार को भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस कार्रवाई की प्रशंसा की.

    Pandit Dhirendra Shastri reaction on opreation sindoor
    File Image Source ANI

    पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में इसकी सराहना हो रही है. इसी क्रम में बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बुधवार को भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस कार्रवाई की प्रशंसा की.

    छतरपुर स्थित बागेश्वरधाम में दरबार के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह ऑपरेशन उन आतंकियों को करारा जवाब है, जिन्होंने पहले सिंदूर को निशाना बनाया था. उन्होंने कहा, "पहलगाम में आतंकवादियों ने नाम पूछकर सिंदूर को उजाड़ा था. अब ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए भारतीय सेना ने गोला-बारूद का उचित जवाब दिया. इसमें देश की बेटियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो हर भारतीय के लिए गर्व की बात है."

    पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "पहलगाम में मारे गए 26 लोगों का ऐसा बदला लिया गया है, तो सोच लें कि पाकिस्तान अगर खोदेगा तो हम नदियां बहाएंगे. ये तो सिंदूर है, अभी मंगलसूत्र बाकी है, तब पाकिस्तान का क्या होगा. अगर आप युद्ध की तैयारी करते हो तो यहां से महायुद्ध की तैयारी रहेगी."

    'अगर छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं'

    धीरेंद्र शास्त्री ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि भारत अब शक्तिशाली, आत्मनिर्भर और सैन्य रूप से पूरी तरह सक्षम है. उन्होंने कहा, "अगर आप हमें छेड़ेंगे तो हम छोड़ेंगे नहीं. भारत किसी भी युद्ध की स्थिति में पीछे नहीं हटेगा और निर्णायक जीत हासिल करेगा."

    'आतंकवाद एक वैश्विक खतरा है'

    उन्होंने आतंकवाद को वैश्विक समस्या बताया और कहा कि भारत की सेना आतंक के हर ठिकाने को समाप्त करने में सक्षम है. शास्त्री ने कहा कि यदि आतंकवाद आत्मसमर्पण करता है, तो भारत को लड़ाई की जरूरत नहीं है, लेकिन यदि हमला किया गया, तो जवाब ज़रूर दिया जाएगा.

    ये भी पढ़ें: भारत ने उड़ाए पाक के चीथड़े; ऑपरेशन सिंदूर से बिलबिलाए शहबाज, बोले - सिर्फ हमला नहीं किया, मजाक भी उड़ाया