'भारत आज रात फिर से हमला कर सकता है', पाकिस्तान के रक्षा मंत्री को अभी भी सता रहा एयरस्ट्राइक का डर

    पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार शाम एक अहम बयान देते हुए संकेत दिए कि भारत एक और सैन्य कार्रवाई को अंजाम दे सकता है.

    Pakistans Defense Minister is still afraid of airstrikes
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    इस्लामाबाद: भारत द्वारा हाल ही में किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था सतर्क मोड में आ गई है. पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार शाम एक अहम बयान देते हुए संकेत दिए कि भारत एक और सैन्य कार्रवाई को अंजाम दे सकता है. उनका कहना है कि भारतीय सेना द्वारा रात के समय दोबारा हमला किए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

    राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद बयान

    आसिफ का यह बयान पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) की एक आपात बैठक के बाद आया, जिसमें देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई. उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान की सेना को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण अधिकृत किया गया है.

    आसिफ ने कहा, "हमारी सेना चौकन्नी है और हम किसी भी हमले का माकूल जवाब देने के लिए तैयार हैं."

    आलमी समुदाय के सामने चिंता जाहिर

    बयान के दौरान आसिफ तनावग्रस्त दिखाई दिए. उन्होंने ऑनकैमरा 'खैरियत की दुआ' करते हुए कहा कि वे अल्लाह से स्थिति के शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद करते हैं. उन्होंने दावा किया कि भारत की हालिया कार्रवाई में नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया गया है, न कि किसी आतंकी आधार को.

    भारत की सैन्य कार्रवाई: ऑपरेशन सिंदूर

    भारतीय सेना ने मंगलवार-बुधवार रात को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान की सीमा के भीतर स्थित नौ आतंकी लॉन्च पैड्स को निशाना बनाया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये ठिकाने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों से जुड़े थे और भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त थे.

    यह सैन्य कार्रवाई लगभग 970 किलोमीटर क्षेत्र में फैली थी, और इसे भारतीय रक्षा तंत्र द्वारा सुनियोजित और सर्जिकल कार्रवाई के रूप में प्रस्तुत किया गया है. रक्षा सूत्रों का कहना है कि यह कदम हालिया आतंकी हमलों और नागरिकों की मौत के बाद लिया गया.

    पाकिस्तान की प्रतिक्रिया रणनीतिक

    जब ख्वाजा आसिफ से पूछा गया कि पाकिस्तान की ओर से जवाबी कदम क्या होंगे, तो उन्होंने कहा कि, सामरिक निर्णय सार्वजनिक नहीं किए जाते. हमारी तैयारियां पूरी हैं और भारत को उचित जवाब मिलेगा.

    संतुलित प्रतिक्रिया की आवश्यकता

    भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर उत्पन्न हालिया तनाव ने पूरे क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति को संवेदनशील बना दिया है. जहां भारत आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए कड़ा रुख अपनाए हुए है, वहीं पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने नागरिक क्षति का मुद्दा उठा रहा है.

    दोनों देशों के लिए यह एक महत्वपूर्ण मोड़ है — एक ओर राष्ट्रीय सुरक्षा की जिम्मेदारी है और दूसरी ओर क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने की चुनौती. इस समय संयम, कूटनीति और पारदर्शिता ही लंबे समय तक टिकाऊ समाधान की कुंजी हो सकती है.

    ये भी पढ़ें- बहावलपुर में सिर्फ आतंकी नहीं जनरल भी होते हैं पैदा, ऑपरेशन सिंदूर से क्‍यों भड़की है पाक‍िस्‍तानी सेना?