इस्लामाबाद: भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के अंदर राजनीतिक उथल-पुथल भी तेज़ हो गई है. जहां सीमा पार सैन्य संघर्ष गहराता जा रहा है, वहीं इस्लामाबाद की संसद में भी असंतोष की लहर उठने लगी है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की भारत के प्रति 'नरम' नीति को लेकर अब विपक्षी सांसदों ने तीखी आलोचना शुरू कर दी है.
सांसद शाहिद अहमद ने कहा- शहबाज गीदड़ हैं
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई) के सांसद शाहिद अहमद खट्टक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के खिलाफ बेहद तीखे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें "गीदड़" कह डाला.
उन्होंने सदन में कहा: "जब पूरा देश भारत के खिलाफ एकजुटता की मांग कर रहा है, हमारे जवान सरहदों पर जान गंवा रहे हैं, तब प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोल पा रहे. क्या यह नेतृत्व है या कायरता?"
खट्टक के इस बयान ने पाकिस्तान की राजनीतिक फिजा में भूचाल ला दिया है. संसद में विपक्ष ने सरकार की विदेश नीति और रक्षा रणनीति को लेकर तीखी बहस छेड़ दी है.
कराची पोर्ट पर 'हमले' की अफवाह
उधर, सोशल मीडिया और कुछ अंतरराष्ट्रीय पोर्टल्स पर कराची पोर्ट पर भारत की ओर से मिसाइल हमले की अफवाहें फैलने लगी थीं. कुछ पोस्ट में दावा किया गया था कि पोर्ट पर भीषण विस्फोट हुए हैं और संचालन ठप हो गया है.
हालांकि, कराची पोर्ट ट्रस्ट ने अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर इन खबरों का खंडन करते हुए बताया कि "पोर्ट पूरी तरह सुरक्षित और सामान्य संचालन में है."
सरकार ने इस मामले को टफेक न्यूज़ट की श्रेणी में रखा है और चेतावनी दी है कि ऐसी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पाकिस्तानी सेना का दावा: 35 भारतीय ड्रोन गिराए
पाक सेना के मीडिया प्रवक्ता ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में दावा किया कि भारत द्वारा हालिया दिनों में किए गए ड्रोन हमलों के दौरान अब तक कुल 35 ड्रोन मार गिराए जा चुके हैं. उन्होंने आगे कहा कि इन हमलों में 31 पाकिस्तानी नागरिकों की जान गई है जबकि 57 घायल हुए हैं.
इससे पहले गुरुवार को सेना ने 25 ड्रोन को मार गिराने का दावा किया था. सेना के अनुसार भारत ने अब तक 9 विभिन्न स्थानों पर ड्रोन हमले किए, जिनमें सैन्य और नागरिक दोनों ठिकानों को निशाना बनाया गया.
इन दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है, और भारतीय पक्ष ने इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
तीन भारतीय पोस्ट 'तबाह' करने का दावा
पाकिस्तानी सरकार के स्वामित्व वाली मीडिया एजेंसी PTV न्यूज ने एक और अहम रिपोर्ट में बताया कि पाकिस्तानी सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर तीन भारतीय पोस्टों को निशाना बनाकर तबाह किया है. हालांकि, भारतीय सेना या रक्षा मंत्रालय की ओर से इस दावे की पुष्टि नहीं की गई है.
यह सूचना ऐसे समय में आई है जब दोनों देशों की सीमाओं पर सैन्य तैनाती और हवाई गतिविधियां अपने चरम पर हैं.
इमरान खान की रिहाई को लेकर याचिका
देश के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के प्रमुख इमरान खान, जो इस समय रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं, उनकी रिहाई के लिए अब खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने कोर्ट में याचिका दायर की है.
याचिका में कहा गया है कि भारत से जारी संघर्ष की स्थिति में अडियाला जेल पर ड्रोन हमला हो सकता है, जिससे इमरान खान की जान को खतरा है. इसलिए उनकी सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें तुरंत रिहा किया जाए.
यह याचिका ना केवल सुरक्षा बल्कि राजनीति को भी केंद्र में ले आती है, क्योंकि इमरान खान की रिहाई लंबे समय से पाकिस्तान में एक संवेदनशील मुद्दा बना हुआ है.
भारतीय दवाओं पर निर्भरता खत्म करें- स्वास्थ्य मंत्री
पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री मुस्तफा कमाल ने एक अहम बयान देते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब पाकिस्तान को भारतीय दवाओं पर अपनी निर्भरता खत्म करनी होगी. उन्होंने फार्मास्युटिकल कंपनियों, चिकित्सा संस्थानों और दवा नियामकों को निर्देश दिया है कि वे स्वदेशी दवा निर्माण को प्राथमिकता दें और भारत से आयातित दवाओं का उपयोग न्यूनतम करें.
मुस्तफा कमाल ने कहा, "भारत अब एक गैर-भरोसेमंद और शत्रुतापूर्ण राष्ट्र बन चुका है. ऐसे में हमारे नागरिकों की जान उसके भरोसे छोड़ना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सीधी चुनौती है."
विशेषज्ञों का मानना है कि यह बयान राजनीतिक से अधिक आर्थिक और रणनीतिक अर्थों में गंभीर है, क्योंकि पाकिस्तान की फार्मा इंडस्ट्री भारतीय API (Active Pharmaceutical Ingredients) पर काफी हद तक निर्भर रही है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने पंजाब पर तीसरी बार किया हमला, S-400 डिफेंस सिस्टम ने किया निष्क्रिय, खेत में गिरे रॉकेट