अब WCL में कभी नहीं खेलेगा पाकिस्तान, PCB ने भारत के न खेलने की वजह से लगाया बैन, नकवी ने क्या कहा?

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) से खुद को पूरी तरह अलग कर लिया है.

    Pakistan will never play in WCL Big decision of PCB
    Image Source: Social Media

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) से खुद को पूरी तरह अलग कर लिया है. यह फैसला एक गंभीर विवाद और कूटनीतिक तनाव की पृष्ठभूमि में लिया गया, जो भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों की मौजूदा स्थिति को दर्शाता है. भारत के द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ दो अहम मुकाबले ग्रुप स्टेज और सेमीफाइनल खेलने से इनकार करने के बाद PCB ने यह कठोर कदम उठाया है.

    रविवार को PCB की बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 79वीं बैठक के बाद इस फैसले की घोषणा की गई. बोर्ड की अध्यक्षता कर रहे चेयरमैन मोहसिन नकवी ने बैठक के बाद जारी किए गए बयान में कहा, "इस दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति ने यह दिखा दिया है कि बाहरी दबाव किस हद तक खेल के मूलभूत सिद्धांतों को प्रभावित कर सकते हैं. निष्पक्षता, पारदर्शिता और खेल भावना के जिन आदर्शों पर किसी भी टूर्नामेंट की नींव रखी जाती है, वे यहां पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं. ऐसे वातावरण में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मजबूरी में यह निर्णय लेना पड़ा है कि वह अब भविष्य में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स जैसे टूर्नामेंट में भाग नहीं लेगा."

    भारत का विरोध और मैच बहिष्कार

    WCL 2025 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले दो मुकाबले—20 जुलाई को ग्रुप स्टेज का मैच और 31 जुलाई को सेमीफाइनल—भारतीय टीम ने खेलने से इनकार कर दिया था. इसका कारण कश्मीर के पहलगाम में हुआ एक आतंकी हमला बताया गया, जिसने भारत में जनभावनाओं को झकझोर दिया.

    ग्रुप स्टेज का मैच रद्द कर दिया गया और दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिए गए. इसके बावजूद पाकिस्तान ने चार मैचों में जीत दर्ज करके अपने ग्रुप में टॉप स्थान हासिल किया और सीधे फाइनल में प्रवेश किया. भारत के न खेलने के कारण सेमीफाइनल मुकाबला बिना खेले ही पाकिस्तान के नाम कर दिया गया, जिससे टूर्नामेंट की प्रतिस्पर्धात्मकता पर सवाल उठ खड़े हुए.

    WCL: क्रिकेट का नया मंच

    वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स एक T20 फॉर्मेट की प्राइवेट लीग है, जिसमें दुनिया भर के रिटायर्ड अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. इस लीग में छह टीमें- भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने भाग लिया.

    इस लीग का आयोजन बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड के सहयोग से किया जा रहा है. WCL का यह दूसरा सीजन था, जबकि पहले संस्करण में भारत विजेता रहा था. हालांकि, इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच जारी कूटनीतिक तनाव ने टूर्नामेंट को काफी हद तक प्रभावित किया.

    साउथ अफ्रीका चैंपियंस बने विजेता

    WCL 2025 का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच बर्मिंघम के ऐतिहासिक एजबेस्टन स्टेडियम में खेला गया. साउथ अफ्रीकी टीम ने बेहद दमदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 9 विकेट से पराजित किया और टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. इस जीत ने न केवल दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी खिलाड़ियों की काबिलियत को साबित किया, बल्कि टूर्नामेंट को एक शानदार समापन भी दिया.

    राजनीति और क्रिकेट का टकराव

    भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव ने अक्सर क्रिकेट को प्रभावित किया है. चाहे वह द्विपक्षीय सीरीज हो या अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट, दोनों देशों के बीच मैच अक्सर विवादों का केंद्र बन जाते हैं. WCL जैसे गैर-सरकारी और प्राइवेट आयोजनों में भी यह तनाव प्रवेश कर चुका है, जो खेल प्रेमियों के लिए चिंता का विषय है.

    भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करना और PCB का इस पर तीव्र प्रतिक्रिया देना, यह दर्शाता है कि क्रिकेट अब सिर्फ खेल नहीं रहा, बल्कि यह भू-राजनीति का एक संवेदनशील पहलू बन चुका है.

    ये भी पढ़ें- 'तेल बलूचिस्तान में है, पाकिस्तान में नहीं, मुनीर ने ट्रंप को...' US-PAK डील पर मीर बलोच की चेतावनी