'आतंकवाद के खिलाफ हम भारत के साथ..', पुतिन ने PM मोदी को मिलाया फोन, PAK के खिलाफ कर दिया बड़ा ऐलान

    Putin Modi Talk: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश में गुस्से का माहौल है. इस आतंकी हमले के बाद से भारत आतंकवाद के आका पाकिस्तान की कमर तोड़ने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है. वहीं आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दुनिया भर के देश भारत को खुला समर्थन दे रहे हैं. इसी कड़ी में आज रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (vladimir putin) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से फोन पर बात की. उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की.

    pahalgam attack vladimir putin speaks to PM Narendra Modi
    File Image Source ANI

    Putin Modi Talk: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश में गुस्से का माहौल है. इस आतंकी हमले के बाद से भारत आतंकवाद के आका पाकिस्तान की कमर तोड़ने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है. वहीं आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दुनिया भर के देश भारत को खुला समर्थन दे रहे हैं. इसी कड़ी में आज रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (vladimir putin) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से फोन पर बात की. उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने इस अमानवीय घटना पर गहरा शोक जताते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि "इस क्रूर हमले के पीछे जो भी हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए." भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी को भेजे अपने संदेश में भी पुतिन ने संवेदना प्रकट की थी.

    आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को फुल सपोर्ट

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (Randhir Jaiswal) ने जानकारी दी कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया. उन्होंने निर्दोष लोगों की जान जाने पर गहरा दुख जताया. पुतिन ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को पूरा समर्थन देने की बात कही. बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-रूस की विशेष रणनीतिक साझेदारी को और मजबूती देने का संकल्प लिया. 

    पीएम मोदी ने पुतिन को दिया न्योता

    पीएम मोदी ने रूस के विजय दिवस की 80वीं वर्षगांठ पर पुतिन को बधाई दी और भारत में प्रस्तावित वार्षिक शिखर सम्मेलन में आने का न्योता भी दिया. रणधीर जायसवाल ने बताया कि पुतिन ने जोर देकर कहा कि इस जघन्य हमले के अपराधियों और उनके समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाना चाहिए.

    दोनों नेता मिलकर काम करने के लिए सहमत

    बता दें कि इस समय जब भारत एक बार फिर आतंकवाद की चुनौती से जूझ रहा है, रूस की यह दृढ़ मित्रता एक बड़ा सहारा है. दोनों देशों ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में वे एकजुट हैं और हर कीमत पर दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा. MEA के अनुसार, दोनों नेता आगे भी मिलकर काम करने के लिए सहमत हुए हैं.

    पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला

    बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था. इस हमले में 26 मासूम लोगों की जान चली गई. चश्मदीदों ने बताया कि आतंकियों ने पहले पर्यटकों का धर्म पूछा उसके बाद उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया. इस दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. 

    ये भी पढ़ें: राफेल तैयार, एयर फोर्स अलर्ट... पाकिस्तान के साथ जंग की तैयारी पूरी! पीएम मोदी से क्या बोले वायुसेना प्रमुख?