ऑपरेशन सिंदूर में क्या पाकिस्तान के परमाणु हथियार को पहुंचा था नुकसान? पाकिस्तान ने खुद दे दिया जवाब

    Pakistan Neuclear Bomb Damage: पाकिस्तान ने हाल ही में भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपने परमाणु हथियारों की सुरक्षा को लेकर एक बयान जारी किया है. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि देश की कमान और नियंत्रण संरचना मजबूत है.

    Pakistan Neuclear Bomb Damage know how pakistan reacts
    Image Source: ANI

    Pakistan Neuclear Bomb Damage: पाकिस्तान ने हाल ही में भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपने परमाणु हथियारों की सुरक्षा को लेकर एक बयान जारी किया है. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि देश की कमान और नियंत्रण संरचना मजबूत है, और उसकी परमाणु संरचना की सुरक्षा को लेकर पाकिस्तान पूरी तरह आश्वस्त है. 

    विदेश कार्यालय ने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारत के परमाणु शस्त्रागार के बारे में अधिक चिंतित होना चाहिए. पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि भारत के राजनीतिक परिदृश्य, मीडिया और उसके समाज के कुछ हिस्सों में बढ़ती कट्टरता, वैध परमाणु सुरक्षा चिंताओं को जन्म देती है.

    परमाणु ब्लैकमेलिंग बर्दाश्त नहीं होगी 

    इस बीच, भारत ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की निगरानी में लाया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि भारत परमाणु ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं करेगा और सीमा पार आतंकवाद का सख्ती से जवाब देगा. भारत ने साफ कहा है कि पाकिस्तान के साथ बातचीत अब केवल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के मुद्दे पर होगी.

    पाकिस्तान को हो रही चिंता 


    भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि भारत परमाणु ब्लैकमेल के सामने कभी नहीं झुकेगा और पाकिस्तान के साथ केवल द्विपक्षीय आधार पर ही बातचीत करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की सुरक्षा को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अधिक चिंतित होना चाहिए.

    पाकिस्तान ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपने परमाणु हथियारों की सुरक्षा को लेकर बयान जारी किया है, जबकि भारत ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. यह स्थिति दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा सकती है.

    यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में दोहरा रहा इतिहास, शेख हसीना के बाद क्या यूनुस का भी होगा वही हाल? सीक्रेट मीटिंग का प्लान!