लद्दाख के पास पाकिस्तान की 'नापाक' हरकत, JF-17 फाइटर जेट भर रहे उड़ान; आखिर क्या होने वाला है!

    भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी सैन्य गतिविधियों को तेज कर दिया है. इस बार फोकस है – गिलगित-बाल्टिस्तान के रणनीतिक रूप से बेहद अहम स्कर्दू एयरबेस पर.

    Pakistan Ladakh JF17 fighter jets
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी सैन्य गतिविधियों को तेज कर दिया है. इस बार फोकस है – गिलगित-बाल्टिस्तान के रणनीतिक रूप से बेहद अहम स्कर्दू एयरबेस पर. ताजा घटनाक्रम में पाकिस्तानी वायुसेना ने इस एयरबेस को पूरी तरह सक्रिय करते हुए JF-17 थंडर फाइटर जेट्स की तैनाती की है. इन विमानों को लंबी दूरी तक हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों से लैस देखा गया है.

    एक हालिया वीडियो फुटेज में देखा गया है कि ये फाइटर जेट्स ज़मीन के बेहद करीब उड़ान भर रहे हैं — यह तरीका आमतौर पर दुश्मन के रडार से बचने के लिए अपनाया जाता है. ऐसे में इन हरकतों को भारत की ओर खतरे के तौर पर देखा जा रहा है, और इससे सीमा पर तनाव और गहराने की आशंका जताई जा रही है.

    स्कर्दू एयरबेस: एक रणनीतिक मोहरा

    पाकिस्तान द्वारा सक्रिय किया गया यह एयरबेस सिर्फ एक हवाई अड्डा नहीं, बल्कि एक रणनीतिक केंद्र है जो भारत के लिए खासा चिंता का विषय बन सकता है. स्कर्दू एयरबेस से श्रीनगर और लेह की दूरी महज़ 200 किलोमीटर से भी कम है. यानी, यहां से उड़ान भरने वाले पाकिस्तानी लड़ाकू विमान महज 5 मिनट में भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैं. हालांकि, भारत की एयर डिफेंस प्रणाली इतनी मजबूत है कि वह JF-17 जैसे विमानों को पहले ही इंटरसेप्ट कर उन्हें नष्ट करने में सक्षम है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इस एयरबेस पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं.

    दोहरी भूमिका और चीन की दिलचस्पी

    पाकिस्तान इस एयरबेस का उपयोग नागरिक और सैन्य दोनों उद्देश्यों के लिए करता रहा है. इसमें भूमिगत ईंधन भंडारण, हथियार डिपो, और निगरानी ड्रोन ऑपरेशंस शामिल हैं. इस एयरबेस की स्थिति चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के पास होने के कारण पाकिस्तान इसके ज़रिए पूरे इलाके पर पैनी नजर बनाए रखता है.

    दिलचस्प बात यह है कि चीन भी इस एयरबेस में खासी दिलचस्पी दिखा चुका है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि चीनी फाइटर और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट्स पहले भी स्कर्दू एयरबेस पर उतर चुके हैं. भारत के खिलाफ सामरिक बढ़त हासिल करने के मकसद से पाकिस्तान और चीन, दोनों इस एयरबेस को एक प्रमुख 'स्ट्रैटेजिक असेट' मानते हैं.

    भारत की पैनी नजर

    हालांकि, पाकिस्तान की इन गतिविधियों को लेकर भारत पूरी तरह सतर्क है. भारतीय रक्षा बल और खुफिया एजेंसियां स्कर्दू एयरबेस पर हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. भारत स्पष्ट कर चुका है कि वह किसी भी तरह की घुसपैठ या चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है.

    ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal 28 April 2025 : आज चंद्रमा का संचार मेष राशि में, जानिए आपकी लाइफ में क्या बदलाव आएगा