जम्मू-कश्मीर से इतना क्यों घबरा रहा पाकिस्तान? रिहायशी इलाकों को कर रहा टारगेट

    Pakistan Jamm Kashmir Attack: पहलगाम में निर्दोष हिंदू तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने निर्णायक तरीके से लिया. 7 मई को "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों को तबाह कर दिया.

    Pakistan Jamm Kashmir Attack inside story
    File Image Source: ANI

    Pakistan Jamm Kashmir Attack: पहलगाम में निर्दोष हिंदू तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने निर्णायक तरीके से लिया. 7 मई को "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों को तबाह कर दिया. ये प्रशिक्षण शिविर आतंक की नर्सरी बने हुए थे, जिन्हें अब मिट्टी में मिला दिया गया है.

    भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान को लगा झटका 

    इन कार्रवाइयों से सबसे बड़ा झटका पाकिस्तान की सेना को लगा है, क्योंकि ये आतंकी संगठन लंबे समय से पाकिस्तानी सेना के इशारे पर भारत में अशांति फैलाने का काम कर रहे थे. जिन शिविरों पर हमला हुआ, वहां अमेरिका द्वारा प्रतिबंधित आतंकी अब्दुल रऊफ की मौजूदगी और उसके जनाजे में पाकिस्तानी सैनिकों की शिरकत, दोनों देशों के बीच की गहरी सांठगांठ को उजागर करते हैं.

    भारत की जवाबी कार्रवाई यहीं नहीं रुकी. जब पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की नापाक कोशिश की, तो भारत ने 9 और 10 मई की रात को नूर खान, रफीकी और मुरीद जैसे तीन अहम एयरबेस तबाह कर दिए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने जम्मू के रिहायशी इलाकों में मोर्टार और तोपों से गोलाबारी शुरू कर दी, जिसका सेना ने सटीक जवाब दिया है.

    पीर पंजाल के पीछे की पाकिस्तान की कुटिल रणनीति

    पीर पंजाल की पहाड़ियां, जो घने जंगलों से भरी हैं, आतंकियों की घुसपैठ का पुराना रास्ता रही हैं. पिछले एक वर्ष में इन्हीं इलाकों से आए आतंकियों ने कई आतंकी हमलों को अंजाम दिया है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए टूरिस्ट बस हमले के आरोपी भी इन्हीं जंगलों की ओट लेकर भाग निकले थे. हाल ही में सेना ने इसी क्षेत्र में दो घुसपैठियों को मार गिराया था जो तारबंदी हटाकर भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे.

    पाकिस्तान की कोशिश है कि वह जम्मू के शांत इलाकों को टारगेट करके भारतीय सेना का फोकस LoC से हटाकर दक्षिण की ओर मोड़ दे. इसी साजिश के तहत वह सतवारी, सांबा और आरएस पुरा सेक्टर में भारी गोलीबारी कर रहा है, लेकिन भारतीय सेना हर मोर्चे पर उसे मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

    मिसाइल हमले में भी नाकाम रहा पाकिस्तान

    पाकिस्तान ने भारत की राजधानी दिल्ली को निशाना बनाकर "फतह" मिसाइल दागी, लेकिन वह सिरसा की हवा में ही नाकाम हो गई. यह एक और उदाहरण है कि पाकिस्तान की सैन्य और रणनीतिक सोच कितनी खोखली और भ्रमित है.भारत की सेना 3323 किलोमीटर लंबी सीमा पर हर खतरे का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है. चाहे बात पहाड़ों की हो या मैदानों की, हर मोर्चे पर भारतीय जवान पूरी मजबूती से खड़े हैं और आतंक के हर चेहरे को करारा जवाब दे रहे हैं.

    यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: धुआं-धुआं हुआ पाकिस्तान, रावलपिंडी समेत तीन एयरबेसों पर भारत ने किया हमला