परमाणु बम की धमकी देते-देते, भारत के आगे गिड़गिड़ा रहा पाकिस्तान; अब बोला- हम नहीं चाहते जंग

    Pahalgam Attack: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के माहौल में, पाकिस्तान की पूर्व सूचना मंत्री डॉ. फिरदौस आशिक अवान का एक शांतिपूर्ण और संयमित बयान सामने आया है, जिसने हालिया हालात में एक अलग ही सुर जोड़ा है.  उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की प्राथमिकता युद्ध नहीं, बल्कि क्षेत्र में अमन और स्थिरता बनाए रखना है. 

    परमाणु बम की धमकी देते-देते, भारत के आगे गिड़गिड़ा रहा पाकिस्तान; अब बोला- हम नहीं चाहते जंग
    Image Source: Social Media

    Pahalgam Attack: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के माहौल में, पाकिस्तान की पूर्व सूचना मंत्री डॉ. फिरदौस आशिक अवान का एक शांतिपूर्ण और संयमित बयान सामने आया है, जिसने हालिया हालात में एक अलग ही सुर जोड़ा है.  उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की प्राथमिकता युद्ध नहीं, बल्कि क्षेत्र में अमन और स्थिरता बनाए रखना है. 

    अमन की ख्वाहिश को कमजोरी न समझा जाए. फिरदौस अपने बयान में डॉ. अवान ने स्पष्ट किया, कि  इंशा अल्लाह, हम कभी नहीं चाहेंगे कि हालात जंग की तरफ बढ़ें.  पाकिस्तान एक अमनपसंद मुल्क है और हमारी यही कोशिश रहेगी कि हर सूरत में शांति बनी रहे. लेकिन हमारी इस ख्वाहिश को कमजोरी समझना भूल होगी.  उनका यह बयान उस वक्त आया है जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तनाव चरम पर है.

    एक ओर शांति की अपील, दूसरी ओर बयानबाज़ी

    जहां एक ओर पूर्व मंत्री जैसे नेता शांति की बात कर रहे हैं, वहीं पाकिस्तान सरकार और सेना के अन्य धड़े लगातार आक्रामक बयानबाज़ी और गीदड़भभकियों में लगे हैं. पाकिस्तान की ओर से कहा गया है कि अगर भारत की ओर से कोई हमला हुआ, तो उसका ‘मुंहतोड़ जवाब’ दिया जाएगा. 

    शहबाज शरीफ की कूटनीतिक कवायद

    इस तनावपूर्ण माहौल में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मध्य पूर्व के प्रमुख देशों से संपर्क साधा है. उन्होंने सऊदी अरब, यूएई और कुवैत के राजदूतों से मुलाकात कर भारत पर दबाव बनाने की अपील की है ताकि तनाव को कम किया जा सके. सरकारी एजेंसियों के अनुसार, शरीफ ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पहलगाम हमले की निष्पक्ष जांच की मांग भी की है और दावा किया है कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का पीड़ित देश रहा है.

    यह भी पढ़े:  भारत का बड़ा एक्शन! पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के आयात- निर्यात पर लगाई रोक