मुनीर को सपने में भी नजर आ रही इंडियन आर्मी! ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत का डर बना हुआ है भारी

    Pakistan: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में मिली करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान की सेना अब मानसिक रूप से भारत के डर से बुरी तरह जूझ रही है. इस हद तक कि उसे अब अपने ही देश में हो रहे आतंकी हमलों के पीछे भी भारत की साजिश नजर आ रही है.

    pakistan blames india on wazristhan attack
    Image souce: social media

    Pakistan: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में मिली करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान की सेना अब मानसिक रूप से भारत के डर से बुरी तरह जूझ रही है. इस हद तक कि उसे अब अपने ही देश में हो रहे आतंकी हमलों के पीछे भी भारत की साजिश नजर आ रही है. हाल ही में वजीरिस्तान में एक आतंकी संगठन 'फितना अल ख्वारिज' के हमले को लेकर पाक सेना ने दावा किया कि यह भारत द्वारा भेजे गए प्रॉक्सी आतंकियों का हमला था.

    ‘फितना अल ख्वारिज’ को बताया गया भारत समर्थित संगठन

    पाकिस्तानी सेना के आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल DG ISPR से किए गए एक पोस्ट में दावा किया गया कि 1 और 2 जुलाई की रात, 'भारत प्रायोजित' आतंकी पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के ज़रिए वजीरिस्तान के हसन खेल क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. पोस्ट में लिखा गया, “हमारे बहादुर जवानों ने तीस 'भारतीय प्रॉक्सी ख्वारिज' को नरक पहुंचा दिया. उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं.”

    एक्स ने DG ISPR को किया एक्सपोज़

    हालांकि, पाकिस्तान आर्मी का यह आरोप ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया. एक्स (X) ने इस पोस्ट पर एक कम्युनिटी नोट जोड़ते हुए पाक सेना के दावे को फर्जी करार दिया. एक्स ने बताया कि यह जानकारी किसी आधिकारिक अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा सत्यापित नहीं है और यह पूरी तरह से दुष्प्रचार हो सकता है. गौरतलब है कि DG ISPR का एक्स अकाउंट मई 2023 के बाद से निष्क्रिय था, और अब अचानक से एक लंबा भारत-विरोधी पोस्ट सामने आया, जिससे पाकिस्तान का प्रोपेगेंडा साफ झलकता है.

    अफगानिस्तान को भी दी चेतावनी

    पाकिस्तान ने इस पूरे घटनाक्रम में अफगान सरकार को भी लपेटने की कोशिश की. सेना ने कहा कि “अफगान सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसकी जमीन का उपयोग किसी विदेशी प्रॉक्सी द्वारा पाकिस्तान में आतंकी हमलों के लिए न किया जाए.”

    भारत का डर या विफल कूटनीति?

    पाकिस्तानी सेना की यह बेतुकी प्रतिक्रिया बताती है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से भारत की रणनीतिक बढ़त और निर्णायक जवाबी कार्रवाई ने वहां की सेना को मानसिक तौर पर झकझोर दिया है. जहां एक ओर अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान को आतंकवाद के पनाहगार के रूप में देखता है, वहीं पाकिस्तान भारत को आतंकवाद का प्रायोजक बताने की असफल कोशिश कर रहा है.

    यह भी पढ़ें: 5 जुलाई का सचः जब पाकिस्तान ने खुद अपनी सांसों में जंजीरें डाल लीं! लोकतंत्र का घोंटा गला