युद्ध होगा तो भारत के साथ किन हथियारों से लड़ाई लड़ेगा पाकिस्तान? सामने आई पूरी लिस्ट

    Pahalgam Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की सैन्य तैयारियों ने पाकिस्तान में खलबली मचा दी है. तीनों सेनाएं — थल, वायु और नौसेना — बदले की कार्रवाई के लिए पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही हैं.

    Pahalgam Terror attack pakistan weapons list to defend with india
    Image Source: Grok AI

    Pahalgam Attackपहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की सैन्य तैयारियों ने पाकिस्तान में खलबली मचा दी है. तीनों सेनाएं — थल, वायु और नौसेना — बदले की कार्रवाई के लिए पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही हैं. भारतीय रणनीति के जवाब में पाकिस्तान ने अपने फाइटर जेट्स की तैनाती को लेकर बड़े बदलाव किए हैं, जिससे यह साफ संकेत मिल रहा है कि पाकिस्तान को भारत के संभावित सैन्य ऑपरेशन का डर सता रहा है.

    JF-17 पर भरोसा, F-16 को छिपाया
    भारत के अत्याधुनिक एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम से घबराकर पाकिस्तान ने अपने अमेरिकी F-16 फाइटर जेट्स को बॉर्डर से हटा लिया है. अब उनकी जगह चीन निर्मित JF-17 थंडर फाइटर जेट्स को सरगोधा और कराची के एयरबेस पर तैनात किया गया है. सरगोधा एयरबेस पाकिस्तान का सबसे बड़ा और रणनीतिक दृष्टि से अहम एयरबेस है, जबकि कराची का मौरीपुर एयरबेस उसकी पश्चिमी सुरक्षा की रीढ़ है.

    भारत के पास पक्के सबूत
    भारत के पास इन सभी बदलावों के सैटेलाइट इमेज उपलब्ध हैं, जिनमें JF-17 की स्पष्ट तैनाती देखी जा सकती है. कराची और सरगोधा एयरबेस पर खड़े इन फाइटर जेट्स की तसवीरें इस बात की पुष्टि करती हैं कि पाकिस्तान, भारत के कड़े जवाब के लिए पूरी तरह चौकन्ना है.

    चीन के हथियारों के भरोसे पाकिस्तान
    पाकिस्तानी वायुसेना की ताकत अब पूरी तरह चीनी हथियारों पर आधारित होती जा रही है. राफेल जैसे भारतीय फाइटर जेट्स का मुकाबला करने के लिए पाकिस्तान ने चीन से JF-17 थंडर खरीदा है. इसके साथ ही वह निम्नलिखित चीनी हथियारों और तकनीकों पर निर्भर है:

    वायुसेना:

    • JF-17 थंडर – मल्टीरोल फाइटर जेट
    • F-7PG स्काईबोल्ट – MiG-21 का चीनी संस्करण
    • K-8 काराकोरम – ट्रेनर एयरक्राफ्ट
    • विंग लूंग II – हथियारबंद ड्रोन
    • CH-4 UAV – मानव रहित निगरानी विमान
    • SD-10 (PL-12) – मीडियम रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल
    • PL-5, PL-8, PL-9C – शॉर्ट रेंज मिसाइलें
    • CM-400AKG – एंटी-शिप मिसाइल
    • C-802AK – क्रूज मिसाइल

    थलसेना:

    • VT-4 टैंक – तीसरी पीढ़ी का युद्धक टैंक
    • SH-15 हॉवित्जर – ट्रक माउंटेड आर्टिलरी
    • LY-80 SAM – सतह से हवा में मार करने वाली प्रणाली
    • HJ-8/HJ-10 ATGM – एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल
    • A-100 रॉकेट लॉन्चर सिस्टम
    • टाइप 85 APC और अन्य पुराने टैंक
    • FN-6 MANPADS – पोर्टेबल एयर डिफेंस
    • नोरिन्को रडार और फायर कंट्रोल सिस्टम

    नौसेना:

    • F-22P फ्रिगेट – चीनी टाइप 053H3 पर आधारित
    • टाइप 054A/P – एडवांस्ड गाइडेड-मिसाइल फ्रिगेट
    • हैंगर-क्लास पनडुब्बियां (टाइप 039A/041) – AIP तकनीक वाली
    • C-802, YJ-62 और CM-302 – एंटी-शिप मिसाइलें
    • LY-60N और SR2410C रडार सिस्टम
    • Z-9EC हेलिकॉप्टर – एंटी-सबमरीन ऑपरेशन के लिए
       

    यह भी पढ़ें: 'भारत ने पाकिस्तान की गर्दन जकड़ ली', आतंकिस्तान के पड़ोसी ने बता दी शहबाज की औकात; अब क्या करेंगे मुनीर?