'किसी को नहीं छोड़ेंगे, चुन-चुनकर मारेंगे..', आतंकियों को गृह मंत्री अमित शाह की चेतावनी

    पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले ने देश की आत्मा को झकझोर दिया है, लेकिन भारत अब चुप बैठने वाला नहीं. गुरुवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवादियों को सीधा और स्पष्ट संदेश दिया. उन्होंने कहा कि, 'अगर कोई सोचता है कि हमले से वह युद्ध जीत गया, तो उसे बता दूं, अब चुन-चुनकर हिसाब होगा.

    pahalgam terror attack home minister amit shah gave a clear warning to the terrorists of pahalgam
    Image Source: Social Media

    पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले ने देश की आत्मा को झकझोर दिया है, लेकिन भारत अब चुप बैठने वाला नहीं. गुरुवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवादियों को सीधा और स्पष्ट संदेश दिया. उन्होंने कहा कि, 'अगर कोई सोचता है कि हमले से वह युद्ध जीत गया, तो उसे बता दूं, अब चुन-चुनकर हिसाब होगा.' शाह ने कहा, 'ये लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. हर उस आतंकी को, जिसने इस देश की ज़मीन पर खून बहाया है, करारा और निर्णायक जवाब मिलेगा.'

    गृह मंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि 90 के दशक से चली आ रही आतंक की परंपरा को खत्म करना इस सरकार का मिशन है. उन्होंने दो टूक कहा – “देश के हर इंच से आतंक का सफाया होगा. जिसने भी हमला किया है, वह बचेगा नहीं. शाह ने आगे कहा कि इस लड़ाई में भारत अकेला नहीं, बल्कि पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है. वैश्विक मंचों पर आतंक के खिलाफ भारत की नीति को समर्थन मिल रहा है.

    'पीएम मोदी के नेतृत्व में हम हर चीज का कड़ा जवाब दे रहे'

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'आज मैं जनता से कहना चाहता हूं कि हम 90 के दशक से कश्मीर में आतंकवाद चलाने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर मजबूती से लड़ रहे हैं. आज वो (आतंकवादी) ये न सोचें कि उन्होंने हमारे नागरिकों की जान लेकर लड़ाई जीत ली है. मैं आतंक फैलाने वालों से कहना चाहता हूं कि ये लड़ाई खत्म नहीं हुई है, हर एक को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.' केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने हर चीज का कड़ा जवाब दिया है, चाहे वह उत्तर पूर्व हो, वामपंथी उग्रवाद के क्षेत्र हों या कश्मीर में आतंकवाद का साया हो. पहलगाम आतंकवादी हमले का भी मिलेगा माकूल जवाब.'

    आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर एक्शन

    गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी. यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद का सबसे घातक आतंकी हमला माना जा रहा है. इस आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. वहीं हमले के बाद भारत सरकार ने भी पाकिस्तान  के लिए कड़ा रुख अपनाया है. भारत सरकार ने सिंधु जल समझौता निलंबित कर दिया. पाकिस्तानी नागरिकों के वीज़ा रद्द किए गए. भारत ने पाकिस्तान के अपना एयरस्पेस बंद कर दिया. इसके अलावा भारत की ओर से राजनयिक स्तर पर भी संबंधों में कटौती की गई है. 

    ये भी पढ़ें: भारत के खौफ से डोनाल्ड ट्रंप के पैरों में गिरा पाकिस्तान, मसला सुलझाने के लिए बुरी तरह गिड़गिड़ाया