Pahalgam Attack: पहलगाम हमले का दर्द देकर पाकिस्तान ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंंचाई है. लोगों के दिल में अभी भी बदला लेने की आस है, जो कि भारत सरकार जल्द पूरा करने वाली है. सोमवार को MHA ने बड़ा फैसला लेते हुए मॉक ड्रिल का ऐलान किया है. इस ऐलान की गूंज सिर्फ भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी गूंज रही है. शहबाज की सरकार हो या फिर उसकी सेना दोनोंं ही दिल थामे बैठे हैं कि आखिर भारत कभी भी कुछ कर सकता है. हमले के खौफ से आंतकिस्तान का प्रधानमंत्री दूसरे देशों से भारत से बचाने की गुहार लगा रहा है.
पूरी कोशिश कर रहा पाकिस्तान
भारत कुछ भी कर सकता है...यह महज एक शब्द नहींं. भारत किस अंजाम तक जा सकता है, इस बात का अंदाजा पाकिस्तान को भी है. इसलिए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने पर मजबूर हुए. उधर हमले की चिंंता में शहबाज सरकार कुछ भी करने को तैयार है. इसी क्रम में स्पेशल संसद को बुलवाया गया. अब जब स्पेशल संसद बुलवाई गई तो पूरी उम्मीद थी कि वाजिब चर्चा होगी. लेकिन आलम यूंं रहा कि संसद से आवाजों की नहींं हवाओं की गूंंज सुनाई दी. बहरलाल शहबाज सरकार एड़ी चोटी का जोर लगाने मेंं जुटा हुआ है कि भारत किसी तरह इस हमले को टाल दे. लेकिन यह किसी भी हालत में मुमकिन नहीं.
भारत की कितनी तैयारी?
बात करें भारत की तैयारी की तो बता दें कि युद्ध हुआ तो भारत पूरी तरह तैयार है. लेकिन पाकिस्तान के पास कुछ खास तैयारी नहीं. गोला, बारूद जैसे हथियारोंं की किल्लत से जूझ रहा पड़ोसी देश. लेकिन फिर भी बार-बार जंंग क लिए ललकारने की हिमाकत करता है. इस कमी का कारण भी खुद पाकिस्तान ही है. ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में पाकिस्तान ने यूक्रेन को भारी मात्रा में गोला-बारूद बेचा है. जिससे उसके अपने सैन्य भंडार लगभग खाली हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: देशभर में एक साथ बजेंगे सायरन, युद्ध से पहले गृह मंत्रालय ने आज बुलाई बड़ी बैठक; पाकिस्तान के खिलाफ अब आर या पार!