संभल: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7 अगस्त 2025 को संभल की ऐतिहासिक धरती को बड़ी सौगातें दीं. लगभग 660 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर उन्होंने संभल के नव निर्माण की नींव रखी. साथ ही, जिला मुख्यालय की स्थापना हेतु भूमि पूजन भी संपन्न किया गया. इस शुभ अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, भगवान कल्कि और हरिहर की धरती संभल को मैं नमन करता हूं और आने वाले रक्षाबंधन और श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देता हूं. हमारी सरकार ने इस अवसर पर 8, 9 और 10 अगस्त को हर बहन के लिए यूपी परिवहन की बसें मुफ्त चलाने का ऐलान किया है.