6000mAh बैटरी, रंग बदलने वाला बैक पैनल... Oppo ने लॉन्च किया ये धांसू फोन, फीचर्स हैं जबरदस्त

    Oppo Reno 14 5G Diwali Edition: दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही बाजार में नई-नई चमक दमक वाली चीजें उतरने लगी हैं, और Oppo ने इस बार Reno 14 5G दिवाली एडिशन आया है.

    Oppo Reno 14 5G Diwali Edition launched with color changing back panel check price
    Image Source: Social Media

    Oppo Reno 14 5G Diwali Edition: दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही बाजार में नई-नई चमक दमक वाली चीजें उतरने लगी हैं, और Oppo ने इस बार Reno 14 5G दिवाली एडिशन आया है. यह स्मार्टफोन न सिर्फ हाई-टेक फीचर्स से लबालब है, बल्कि GlowShift टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो आपके शरीर की गर्मी महसूस कर बैक पैनल को ब्लैक से चमकदार गोल्ड में बदल देता है. मानो फोन खुद ही दीवाली की रोशनी बिखेर रहा हो. अगर आप इस फेस्टिव सीजन में कुछ अनोखा और किफायती चाहते हैं, तो यह फोन आपके लिए परफेक्ट गिफ्ट हो सकता है. 

    कीमत और उपलब्धता

    भारत में Oppo Reno 14 5G Diwali Edition का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट बेस प्राइस ₹39,999 में लॉन्च हुआ है, लेकिन दिवाली स्पेशल ऑफर के तहत इसे सिर्फ ₹36,999 में पा सकते हैं. यह डिस्काउंट सीमित समय के लिए है, तो जल्दी करें. फोन अमेजन, फ्लिपकार्ट, Oppo की ऑफिशियल वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है. कीमत के लिहाज से यह Samsung Galaxy S24 5G, OnePlus 13R 5G और Motorola Razr 60 जैसे प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देगा, लेकिन GlowShift जैसी यूनिक फीचर के साथ आगे निकल जाएगा.

    खरीदारी के शानदार ऑफर्स

    इस फोन को और भी आकर्षक बनाने के लिए Oppo ने ढेर सारे फेस्टिव बेनिफिट्स जोड़े हैं. आप 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI पर इसे घर ला सकते हैं. चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर EMI ट्रांजेक्शन में ₹3,000 तक का कैशबैक और नॉन-EMI पर ₹2,000 तक की छूट मिलेगी. पुराना फोन एक्सचेंज करने पर ₹3,000 का बोनस भी जोड़ा जा रहा है. ऊपर से, 3 महीने के लिए Google One का 2TB क्लाउड स्टोरेज और Gemini Advanced सपोर्ट फ्री! ये ऑफर्स आपकी जेब को खुश रखेंगे और फोन को वैल्यू-फॉर-मनी बनाएंगे.

    स्पेसिफिकेशन्स

    Oppo Reno 14 5G Diwali Edition का डिजाइन ही इसका हाइलाइट है – ब्लैक-गोल्ड थीम में मंडला, मोर और दीया जैसे इंडियन मोटिफ्स के साथ. GlowShift टेक्नोलॉजी 10,000 साइकल्स तक कलर चेंजिंग का कमाल दिखाएगी. डिस्प्ले की बात करें तो 6.59-इंच 1.5K AMOLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस और Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ आती है.

    परफॉर्मेंस और कैमरा

    परफॉर्मेंस में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ यह फोन मल्टीटास्किंग और गेमिंग में बेझिझक साथ निभाएगा. Android 15 बेस्ड ColorOS 15 पर चलता है, जो 5 साल के OS अपडेट्स और 6 साल की सिक्योरिटी पैचेस का वादा करता है. कैमरा सेटअप ट्रिपल रियर के साथ धांसू है – 50MP प्राइमरी, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो और 8MP अल्ट्रावाइड, जबकि फ्रंट में 50MP सेल्फी सेंसर. AI-पावर्ड एडिटिंग टूल्स से फोटोज को और मजेदार बनाएं.

    बैटरी और कनेक्टिविटी

    6000mAh की दमदार बैटरी 80W SuperVOOC चार्जिंग के साथ आती है, जो फुल चार्ज को तेजी से पूरा कर देगी. कनेक्टिविटी में डुअल सिम, 5G, Bluetooth 5.4, Wi-Fi 6, GPS, USB Type-C और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स हैं. यह फोन न सिर्फ दिवाली के लिए, बल्कि साल भर की यूज के लिए परफेक्ट है.

    ये भी पढ़ें: इन 5 देशों में काफी सस्ता मिल रहा iPhone 17, भारत से इतनी कम है कीमत, जानें कितने रुपये की होगी बचत