रीजनिंग पावर से लेकर आउटपुट क्वालिटी तक... परफॉर्मेंस के मामले में ChatGPT 4 से कितना स्मार्ट है ChatGPT 5

    ChatGPT 4 vs ChatGPT 5: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में OpenAI ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपना अब तक का सबसे पावरफुल मॉडल GPT-5 लॉन्च कर दिया है. पहले से कहीं ज्यादा तेज़, सटीक और सुरक्षित, यह नया एआई मॉडल अब सभी ChatGPT यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

    OpenAI launched ChatGPT 5 powerful AI model comparison
    Image Source: Freepik

    ChatGPT 4 vs ChatGPT 5: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में OpenAI ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपना अब तक का सबसे पावरफुल मॉडल GPT-5 लॉन्च कर दिया है. पहले से कहीं ज्यादा तेज़, सटीक और सुरक्षित, यह नया एआई मॉडल अब सभी ChatGPT यूजर्स के लिए उपलब्ध है. खास बात ये है कि इसका बेस वर्जन यूज़र्स बिल्कुल मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं.

    GPT-5 बनाम GPT-4: क्या बदला?

    रीजनिंग: GPT-5 को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह जवाब देने से पहले सोचने की क्षमता रखता है. यानी अब यूज़र को और भी कंटेक्स्ट-बेस्ड, समझदारी भरे और सटीक जवाब मिलेंगे.

    सटीक आउटपुट: OpenAI ने GPT-5 को डेवेलप करते समय इस बात पर ज़ोर दिया कि यह गलत जानकारी (misinformation) न फैले और हैलूसिनेशन कम से कम हो. साथ ही जवाबों में ट्रांसपेरेंसी को भी प्राथमिकता दी गई है.

    बेहतर परफॉर्मेंस: GPT-5, GPT-4 की तुलना में ज्यादा तेज़ है. हालांकि कंपनी का मानना है कि यह मॉडल अब भी राइटिंग, कोडिंग, हेल्थ और एजुकेशन के कुछ मामलों में सुधार की ओर अग्रसर है.

    नए टूल्स के साथ और भी पावरफुल

    GPT-5 में OpenAI ने अपने सभी प्रमुख टूल्स जैसे वेब सर्च, इमेज जनरेशन, वॉयस कम्युनिकेशन और क्रिएटिव कैन्वास को एक ही प्लेटफॉर्म पर इंटीग्रेट किया है. इसके अलावा इसमें अब Microsoft 365 Copilot और Azure AI Foundry जैसे माइक्रोसॉफ्ट टूल्स का भी सपोर्ट है.

    ChatGPT 5 का इस्तेमाल कैसे करें?

    GPT-5 अब ChatGPT की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर डिफॉल्ट मॉडल के रूप में उपलब्ध है. यूज़र्स चाहें तो इसका बेस वर्जन मुफ्त में एक्सेस कर सकते हैं, जबकि एडवांस फीचर्स के लिए Plus प्लान का विकल्प भी मौजूद है. GPT-5 के तीन वर्जन लॉन्च किए गए हैं, जो अलग-अलग यूज़ केस के लिए उपयुक्त हैं.  

    ये भी पढ़ें: हर दिन आने वाली स्पैम कॉल्स से परेशान हैं? जानिए अपने फोन में इन्हें ब्लॉक करने का आसान तरीका