Online Shopping Fraud: क्या आप भी ऑनलाइन शॉपिंग के दीवाने हैं? खासकर जब Flipkart या Meesho पर कोई शानदार ऑफर दिखाई दे, तो शायद आप भी बिना ज्यादा सोचे "Buy Now" बटन दबा देते होंगे. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जो इलेक्ट्रॉनिक सामान आप इतने भरोसे के साथ घर ला रहे हैं, वो आपकी सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है? जी हां, हाल ही में BIS (Bureau of Indian Standards) द्वारा की गई छापेमारी में ऐसा ही कुछ चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. Flipkart, E-Kart और Meesho के आंध्र प्रदेश स्थित गोदामों से बड़ी संख्या में ऐसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बरामद किए गए हैं जो बिना किसी सुरक्षा मंजूरी के ग्राहकों को बेचे जा रहे थे.
25 से ज्यादा कैटेगरी में पाए गए 'Uncertified' प्रोडक्ट्स
BIS की टीम ने कृष्णा जिले में मौजूद ई-कॉमर्स गोदामों पर छापा मारा और वहां से LED बल्ब, टेबल फैन, चार्जर, खिलौने, और कई अन्य कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स जब्त किए. इन सामानों में न तो BIS सर्टिफिकेशन था, न ही ISI मार्क, जो कि भारत में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की सुरक्षा का आधार होते हैं.
सिर्फ गैरकानूनी नहीं, जानलेवा भी हो सकते हैं ये प्रोडक्ट्स
भारत में बिना BIS या ISI अप्रूवल के कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचना न सिर्फ BIS एक्ट, 2016 की धारा 17 के तहत अपराध है, बल्कि इससे यूजर्स को शॉर्ट सर्किट, आग लगने और यहां तक कि गंभीर चोट तक का खतरा हो सकता है. खासकर वो सस्ते LED बल्ब और छोटे पंखे जो आमतौर पर ऑफर में मिलते हैं, उनमें यह खतरा और ज्यादा होता है.
कड़े दंड का प्रावधान
BIS ने साफ कहा है कि ऐसा गैरकानूनी सामान रखने या बेचने वालों पर धारा 29(3) के तहत कार्रवाई की जा सकती है, जिसमें:
3 साल तक की जेल
₹10 लाख तक का जुर्माना
या फिर सामान की कीमत का 10 गुना जुर्माना तक लगाया जा सकता है.
खरीदारी से पहले करें ये चेक:
ऑनलाइन शॉपिंग करते समय ध्यान रखें:
प्रोडक्ट या पैकेजिंग पर BIS/ISI/CRS मार्क जरूर देखें
बेहद सस्ते डील्स से सतर्क रहें
प्रोडक्ट रिव्यू और सेलर की रेटिंग चेक करें
संदेह होने पर प्रोडक्ट से दूरी बनाएं
सस्ते के चक्कर में कहीं महंगा न पड़ जाए!
ऑनलाइन शॉपिंग सुविधाजनक ज़रूर है, लेकिन आँख बंद करके खरीदारी करना आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा को जोखिम में डाल सकता है. अगली बार जब भी आप LED बल्ब, पंखा या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान ऑनलाइन ऑर्डर करें, तो ज़रा रुककर सर्टिफिकेशन मार्क ज़रूर चेक करें.
ये भी पढ़ें- बिहार में PM मोदी ने 7,200 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन, बोले- पूर्वी देश विकास की दौड़ में आगे