Jacqueline Fernandez birthday: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा जैकलीन फर्नांडिस आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. फैन्स और इंडस्ट्री के दोस्तों की ओर से उन्हें ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी एक खास 'चिट्ठी' सुर्खियों में आ गई है. ये चिट्ठी किसी और की नहीं, बल्कि 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर की है.
दिल्ली की मंडोली जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक भावुक पत्र के ज़रिए जैकलीन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. यही नहीं, उन्होंने दावा किया है कि जैकलीन के जन्मदिन पर उनके नाम से उत्तराखंड त्रासदी प्रभावितों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रुपये डोनेट किए हैं.
सुकेश ने चिट्ठी में क्या लिखा?
सुकेश ने अपने पत्र में लिखा, "हैप्पी बर्थडे माय बेबी गर्ल. भगवान तुम्हें हमेशा खुश रखे. तुम्हारे इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए, तुम्हारी ओर से एक तोहफे के रूप में मैंने 25 करोड़ रुपये उत्तराखंड राहत कोष में दान किए हैं." उन्होंने यह भी कहा कि यह योगदान उन सैकड़ों लोगों की मदद के लिए है, जो हाल ही में उत्तराखंड में आई त्रासदी में अपने घर और अपने लोग खो चुके हैं.
जैकलीन से रिश्ता अब भी चर्चा में
गौरतलब है कि सुकेश और जैकलीन के रिश्ते को लेकर पहले भी कई बार बातें उठ चुकी हैं. जैकलीन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारा है, लेकिन सुकेश लगातार यह दावा करते रहे हैं कि दोनों के बीच गहरा रिश्ता था. उनकी कुछ निजी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं, जिससे एक्ट्रेस की मुश्किलें बढ़ गई थीं. सुकेश की तरफ से जैकलीन को करोड़ों के महंगे गिफ्ट मिलने के दावे भी हो चुके हैं, जिनमें यॉट, घोड़ा, लग्जरी गाड़ियां और प्राइवेट जेट तक शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- LAC पर चीन की नकेल कसेगा भारत! 19000 फीट की ऊंचाई पर सेना की मौज, सरकार उठाने जा रही बड़ा कदम