दिल्ली में फिलहाल जब्त नहीं होंगी पुरानी गाड़ियां, CM रेखा गुप्ता ने CAQM को लिखा पत्र

    दिल्ली में पुराने वाहनों के मालिकों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. अब फिलहाल पेट्रोल पंपों पर उनकी गाड़ियां सीज नहीं की जाएंगी.

    Old vehicles will not be confiscated in Delhi
    रेखा गुप्ता | Photo: ANI

    दिल्ली में पुराने वाहनों के मालिकों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. अब फिलहाल पेट्रोल पंपों पर उनकी गाड़ियां सीज नहीं की जाएंगी. यह फैसला तकनीकी तैयारियों के अभाव में लिया गया है. दरअसल, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देश संख्या 89 के तहत 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहनों को ईंधन देने पर रोक लगाई गई थी, लेकिन दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस आदेश को स्थगित करने की सिफारिश की, जिसके बाद सीएम रेखा गुप्ता ने CAQM को इस मामले में पत्र लिखा है.

    पर्यावरण मंत्री ने आयोग को भेजे पत्र में स्पष्ट किया कि जब तक स्वचालित नंबर प्लेट पहचान प्रणाली (ANPR) पूरे एनसीआर क्षेत्र में पूरी तरह से लागू नहीं होती, तब तक इस आदेश का क्रियान्वयन व्यावहारिक नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण को लेकर गंभीर है और विभिन्न स्तरों पर प्रयास कर रही है, जिससे सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं.

    पेट्रोल पंप पर पुराने वाहनों की जांच, लेकिन कार्रवाई में भिन्नता

    1 जुलाई से दिल्ली में सख्ती शुरू हुई थी, जिसमें तय सीमा पार कर चुके पेट्रोल और डीजल वाहनों को पेट्रोल पंप पर ईंधन देने से मना किया जा रहा था. इसी क्रम में पहले दिन 80 गाड़ियां जब्त की गईं. लेकिन अगले ही दिन यानी 3 जुलाई को हालात कुछ बदले नजर आए.

    बुधवार को ट्रैफिक पुलिस ने 85 पुराने वाहनों की जांच की, लेकिन इनमें से सिर्फ 7 को जब्त किया गया. शेष 78 वाहनों को छोड़ दिया गया. यातायात विभाग का कहना है कि ये वाहन अपनी वैध आयु पूरी कर चुके थे, पर इनके खिलाफ कोई 'नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट' (NOC) दर्ज नहीं था, इसलिए इन्हें सीज नहीं किया गया.

    लग्जरी कारों की मौजूदगी में कमी, शहर में दिखा सन्नाटा

    दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निश्चल सिंघानिया ने बताया कि दिल्ली सरकार की सख्ती का असर सड़कों पर साफ नजर आया. रोजाना दिखाई देने वाली मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी लग्जरी कारें दूसरे दिन नदारद रहीं. उन्होंने कहा कि कई वाहन मालिक डर के चलते अपनी पुरानी गाड़ियां सड़कों पर लाने से बच रहे हैं.

    ये भी पढ़ेंः बेलूर मठ में अंतिम दिन की झलक, जब स्वामी विवेकानंद ने कहा था - ‘मैं 40 से अधिक नहीं जिऊंगा’