देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने Blinkit के साथ एक नई साझेदारी की है, जिसकी शुरुआत 15 अप्रैल से हो चुकी है. अब ग्राहक सिर्फ 10 मिनट में अपने घर पर नया सिम कार्ड मंगवा सकते हैं. फिलहाल यह सेवा देश के 16 बड़े शहरों में शुरू की गई है. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे, कोलकाता, अहमदाबाद, सूरत, इंदौर, भोपाल, लखनऊ, जयपुर, गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत. आने वाले समय में यह सुविधा और भी शहरों और कस्बों में शुरू की जाएगी.
कैसे मंगवाएं 10 मिनट में सिम?
Airtel के मार्केटिंग डायरेक्टर ने क्या कहा?
Airtel के मार्केटिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ शर्मा ने कहा, कि “हम हमेशा अपने ग्राहकों का जीवन आसान बनाने की कोशिश करते हैं. Blinkit के साथ हमारी ये साझेदारी इसी दिशा में एक कदम है. हम 16 शहरों में 10 मिनट में सिम डिलीवरी शुरू करके बहुत उत्साहित हैं और जल्द ही इसे और शहरों में भी शुरू करेंगे.”
Blinkit के CEO की बात
Blinkit के संस्थापक और सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने कहा, “हम चाहते हैं कि ग्राहक समय और झंझट दोनों से बचें. Airtel के साथ मिलकर ये सेवा उसी सोच का हिस्सा है. Blinkit डिलीवरी करेगा और Airtel ई-केवाईसी व सिम एक्टिवेशन जैसी सुविधाएं आसान बनाएगा.”
फायदे क्या हैं?