डेटिंग ऐप्स पर नहीं मिल रहा मैच? यहां गलती कर रहे आप; आज ही करें बदलाव

    कहते हैं कि प्यार अचानक हो जाता है, लेकिन आज की डिजिटल दुनिया में प्यार भी प्लानिंग का हिस्सा बन गया है. अब लोग दिल से पहले मोबाइल स्क्रीन पर ‘मैच’ ढूंढते हैं. समय के साथ डेटिंग का तरीका बदल चुका है, जहां रिश्तों की शुरुआत डेटिंग ऐप्स से होती है.

    Not Getting any match on dating apps know what mistakes are doing
    Image Source: Freepik

    कहते हैं कि प्यार अचानक हो जाता है, लेकिन आज की डिजिटल दुनिया में प्यार भी प्लानिंग का हिस्सा बन गया है. अब लोग दिल से पहले मोबाइल स्क्रीन पर ‘मैच’ ढूंढते हैं. समय के साथ डेटिंग का तरीका बदल चुका है, जहां रिश्तों की शुरुआत डेटिंग ऐप्स से होती है. कई बार तो यहीं से आगे चलकर शादी तक की बात भी पहुंच जाती है. लेकिन अगर आप भी लंबे समय से डेटिंग ऐप्स पर हैं और आपको अब तक मनचाहा मैच नहीं मिला है, तो हो सकता है कि कहीं न कहीं आप एक छोटी सी गलती कर रहे हों. एक रिसर्च ने इसके पीछे की वजह बताई है, जिसे जानना आपके लिए बेहद जरूरी है.

    क्यों नहीं मिल रहा आपको परफेक्ट मैच?

    ‘Computers in Human Behavior Reports’ में प्रकाशित एक रिसर्च के मुताबिक, डेटिंग ऐप्स पर लोगों का सबसे बड़ा फोकस लुक्स यानी फिजिकल अट्रैक्टिवनेस पर होता है. आपके ह्यूमर, पर्सनालिटी या करियर की बातें बाद में मायने रखती हैं, लेकिन पहला प्रभाव आपकी फोटो से ही पड़ता है. अगर आपकी तस्वीरें अच्छी नहीं हैं, तो लोग आपको राइट स्वाइप करने में हिचकिचाते हैं. यानी आपकी प्रोफाइल तस्वीर ही सबसे ज्यादा अहमियत रखती है.

    क्या कहती है स्टडी?

    इस स्टडी में जर्मनी के 445 लोगों को शामिल किया गया, जिनकी उम्र 18 से 35 साल थी. शोध में पाया गया कि आकर्षक दिखने वाले लोगों को चुने जाने की संभावना 20% तक होती है, जबकि इंटेलिजेंस के मामले में यह संभावना महज 2% थी.

    महिलाएं और पुरुष, दोनों की पसंद एक जैसी

    अक्सर माना जाता है कि पुरुष ज्यादा लुक्स पर ध्यान देते हैं, जबकि महिलाएं व्यक्तित्व और करियर को महत्व देती हैं. लेकिन इस स्टडी ने यह धारणा भी गलत साबित कर दी. रिसर्च में पाया गया कि महिलाएं भी फिजिकल अट्रैक्टिवनेस को उतनी ही प्राथमिकता देती हैं जितना कि पुरुष. यहां तक कि महिलाओं के लिए हाइट जैसी चीजें भी बहुत मायने नहीं रखतीं.

    क्या है इसका हल?

    अगर आप डेटिंग ऐप्स पर ज्यादा समय बिता रहे हैं लेकिन कोई मैच नहीं मिल रहा, तो सबसे पहले अपनी प्रोफाइल फोटो बदलने पर ध्यान दें. रिसर्चर्स का मानना है कि हाई-क्वालिटी और नैचुरल फोटो आपके लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है. दोस्तों से सलाह लें कि आपकी कौन सी तस्वीर सबसे अच्छी लगती है. ऐसी तस्वीरें चुनें, जिसमें आप फ्रेश, कॉन्फिडेंट और नेचुरल लगें. ओवर-एडिटिंग और पुराने फिल्टर्स से बचें. याद रखिए, पहला इंप्रेशन आखिरी मौका भी हो सकता है. इसलिए अपनी डेटिंग प्रोफाइल को गंभीरता से लें और उसमें बेस्ट वर्जन खुद का ही दिखाएं.

    डिस्क्लेमर: यह लेख विभिन्न इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है. इसमें दी गई जानकारियों की पुष्टि एनबीटी द्वारा नहीं की गई है.
     

    यह भी पढ़ें: चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए कितना पानी पीना सही? नहीं होगी डिहाइड्रेशन