फर्जी पुलिस, फर्जी थाना... नोएडा में ठगों ने खोल लिया पुलिस स्टेशन, फटी रह गईं अफसरों की आंखें

    Noida News: आपने अक्सर फर्जी पुलिसवाले या फर्जी अधिकारी का नाम सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी फर्जी पुलिस स्टेशन के बारे में सुना है? जी हां, ऐसा ही एक पुलिस स्टेशन नोएडा के सेक्टर 70 इलाके में चल रहा था, जिसे असली पुलिस की तरह बोर्ड लगा हुआ था और यहां पुलिसकर्मियों की तरह दिखने वाले लोग भी तैनात थे.

    Noida police busted fake police station in Sector 70 6 accused arrested
    Image Source: Social Media

    Noida News: आपने अक्सर फर्जी पुलिसवाले या फर्जी अधिकारी का नाम सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी फर्जी पुलिस स्टेशन के बारे में सुना है? जी हां, ऐसा ही एक पुलिस स्टेशन नोएडा के सेक्टर 70 इलाके में चल रहा था, जिसे असली पुलिस की तरह बोर्ड लगा हुआ था और यहां पुलिसकर्मियों की तरह दिखने वाले लोग भी तैनात थे. यह मामला पुलिस के लिए चौंकाने वाला साबित हुआ जब नोएडा पुलिस ने इस फर्जी थाने का पर्दाफाश किया और छह आरोपियों को गिरफ्तार किया.

    फर्जी पुलिस स्टेशन की कहानी

    यह फर्जी पुलिस स्टेशन सेक्टर 70 में काम कर रहा था, जहां आरोपियों ने ‘इंटरनेशनल पुलिस और क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो’ का बोर्ड लगा रखा था. आरोपियों का दावा था कि वे इंटरपोल और इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स से जुड़े हैं और उनका एक ऑफिस यूनाइटेड किंगडम में भी है. ये लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे और लोगों को ठगने के लिए यह जाल बिछा रहे थे. पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज, मंत्रालयों के नकली लेटर हेड, मोहर और अन्य सामग्री भी जब्त की है.

    कैसे हुआ भंडाफोड़?

    पुलिस को इस फर्जी थाने की खबर खुफिया सूत्रों से मिली. डीसीपी सेंट्रल शक्ति ने बताया कि पुलिस ने गोपनीय तरीके से जांच-पड़ताल शुरू की. जांच में पता चला कि आरोपी न केवल फर्जी पुलिस स्टेशन चला रहे थे, बल्कि लोगों को अपने झांसे में लेकर ठगी कर रहे थे. इनके पास से नौ मोबाइल फोन, १७ स्टाम्प सील, छह चेक बुक, नौ पहचान पत्र, एक पैन कार्ड, छह एटीएम कार्ड और कई तरह के विजिटिंग कार्ड बरामद किए गए. जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने www.intlpcrib.in नाम की वेबसाइट भी बनाई थी, जिसके जरिए वे ऑनलाइन लेन-देन करते थे और अपनी ठगी को और प्रभावी बनाते थे. 

    ये भी पढ़ें: यूपी में फिर बरसेंगे बादल, जोर पकड़ेगा मानसून, IMD ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों को लेकर चेतावनी