UP Weather: उत्तर प्रदेश में मानसून का दबदबा फिर से बढ़ने लगा है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के भीतर प्रदेश के 35 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, रविवार 17 अगस्त तक प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी रहेगा. खासतौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर अवध क्षेत्र में सोमवार से लगातार बारिश हो रही है. मानसून के प्रभाव से प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में भी बादलों की बरसात हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, अधिक उमस की वजह से कई जिलों में लोगों को असहज महसूस हो रहा है.
स्वतंत्रता दिवस पर भी भारी बारिश का अनुमान
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने खास तौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों मेरठ, शामली और सहारनपुर में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी है. इन इलाकों में बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है. इसके अलावा आगरा, अलीगढ़, मथुरा समेत अन्य आसपास के जिलों में तेज बारिश की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, 14 अगस्त तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र
आंचलिक मौसम केंद्र के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. अतुल कुमार ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है, जो मानसून को प्रबल बनाए रखेगा. यह कम दबाव जल्द ही उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ेगा, जिससे प्रदेश के पूर्वी से लेकर पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इसके कारण अगले सप्ताह तक लगभग 75 जिलों में रुक-रुक कर तेज बारिश की संभावना बनी रहेगी.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी तेज बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों जैसे आगरा, मेरठ, बरेली में सोमवार को बादल छाए रहे और हल्की-हल्की बारिश हुई. इन इलाकों में मंगलवार से तेज बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है. तेज बारिश के चलते तापमान में गिरावट आएगी और मौसम सुहावना रहेगा.
राजधानी लखनऊ में मौसम का मिजाज
राजधानी लखनऊ में भी मानसून ने जोर दिखाया है. रविवार को सुबह से बादल छाए रहे और दोपहर के समय बीच-बीच में धूप भी निकली, जिससे उमस महसूस हुई. दोपहर करीब एक बजे बादल गहरे होने लगे और तेज बारिश शुरू हो गई. शाम तक राजधानी के अधिकांश इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे तापमान में noticeable गिरावट दर्ज की गई. आसपास के गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज में भी रुक-रुक कर कई जगह बारिश हुई, वहीं बाराबंकी, बस्ती, गोंडा और बलरामपुर में भी तेज बारिश की खबरें आई हैं.
आगामी दिनों का मौसम पूर्वानुमान
लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 10 अगस्त से 16 अगस्त के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम से लेकर भारी बारिश के साथ गरज-चमक भी देखने को मिलेगी. कुछ जिलों के लिए 12 अगस्त से ऑरेंज और यलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इन जिलों में मेरठ, बागपत, शामली, बिजनौर, गाजियाबाद, बदायूं, संभल, अलीगढ़, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, मैनपुरी, फिरोजाबाद, इटावा, फतेहपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर और आजमगढ़ प्रमुख हैं.
ये भी पढ़ें: UP: पोल्ट्री फार्म खोलो और पाओ 10 लाख रुपये तक मुफ्त बिजली! योगी सरकार दे रही खास ऑफर