यूपी-बिहार के लिए खुशखबरी! एक और वंदे भारत की मिलने जा रही सौगात, गोरखपुर से पटना के बीच चलेगी नई हाईटेक ट्रेन

    उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जल्द ही इन दोनों राज्यों के बीच एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है.

    new-vande-bharat-train-going-to-start-from-patna-to-gorakhpur-from-june-20
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जल्द ही इन दोनों राज्यों के बीच एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है, जिससे सफर न सिर्फ तेज होगा बल्कि पहले से कहीं ज्यादा आरामदायक भी होगा.

    20 जून से दौड़ेगी नई वंदे भारत ट्रेन

    रेलवे प्रशासन के मुताबिक, गोरखपुर से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन का आधिकारिक संचालन 20 जून 2025 से शुरू हो जाएगा. यह ट्रेन हर सुबह 6 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और दिनभर का सफर तय करके रात 9 बजे पटना से वापस गोरखपुर के लिए निकलेगी. इस ट्रेन का ट्रायल रन भी इसी सप्ताह होने वाला है.

    इन जिलों को मिलेगा लाभ

    इस वंदे भारत ट्रेन का फायदा सिर्फ गोरखपुर और पटना के यात्रियों को ही नहीं मिलेगा, बल्कि मुजफ्फरपुर, बेतिया और नरकटियागंज जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों के यात्रियों को भी इसका भरपूर लाभ मिलेगा. ये सभी इलाके व्यापार और शिक्षा के लिहाज से अहम हैं, और वंदे भारत जैसी तेज़ रफ्तार ट्रेन इन शहरों को और करीब लाएगी. वंदे भारत ट्रेन को आधुनिक तकनीक और बेहतरीन सुविधाओं से लैस किया गया है. इस ट्रेन के शुरू होने से पटना और गोरखपुर के बीच यात्रा का समय घटेगा और यात्रियों को कंफर्टेबल सफर का अनुभव मिलेगा.

    पीएम मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी

    सूत्रों की मानें तो इस वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं. यह ट्रेन पहले प्रयागराज रूट के लिए तैयार की जा रही थी, लेकिन अब इसे गोरखपुर-पटना रूट के लिए चुना गया है. पूर्व मध्य रेलवे और पटना मंडल प्रशासन इस ऐतिहासिक ट्रेन की लॉन्चिंग को लेकर पूरी तरह तैयार हैं. उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों पर भी तेजी से काम चल रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने हाल के गोरखपुर और बेतिया दौरे में इस ट्रेन की घोषणा की थी.

    ये भी पढ़ें: रोजगार महाकुंभ से सपनों को मिली नई उड़ान, 60 हजार से ज्यादा युवाओं को मिला सरकारी नौकरी का तोहफा