रेलवे का बड़ा तोहफा, 17 फरवरी से शुरू होंगी 3 नई अमृत भारत एक्सप्रेस, बिहार के इन शहरों को मिलेगा लाभ

    भारत में रेलवे यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में, बिहार के यात्रियों को 17 जनवरी से एक नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा मिलने जा रहा है.

    new Amrit Bharat Express trains will start running benefiting these cities in Bihar
    Image Source: ANI

    पटना: भारत में रेलवे यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में, बिहार के यात्रियों को 17 जनवरी से एक नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा मिलने जा रहा है. यह ट्रेन पनवेल से अलीपुरद्वार के बीच चलेगी और बिहार के 14 प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे स्थानीय यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा.

    अमृत भारत ट्रेन की खासियत

    रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कटिहार से होकर एक नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू किया है. इस ट्रेन का उद्देश्य अधिक से अधिक यात्रियों को उच्चतम यात्रा अनुभव प्रदान करना है. यह ट्रेन पनवेल से अलीपुरद्वार के बीच चलेगी और इस ट्रेन को 17 जनवरी से नियमित रूप से चलाया जाएगा.

    अमृत भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल और रूट

    इस ट्रेन का उद्घाटन 17 जनवरी को विशेष उद्घाटन स्पेशल के रूप में सिलीगुड़ी से किया जाएगा. ट्रेन नंबर 11031/11032 पनवेल-अलीपुरद्वार पनवेल अमृत भारत एक्सप्रेस सिलीगुड़ी से 13.45 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 11.30 बजे पनवेल पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन बिहार के कई प्रमुख शहरों से गुजरते हुए अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी.

    पनवेल-अलीपुरद्वार अमृत भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल

    सिलीगुड़ी- 13.45
    कटिहार- 18.45
    नौगछिया- 19.40
    मानसी- 20.40
    खगड़िया- 21.00
    हसनपुर रोड- 21.55
    समस्तीपुर- 23.15
    मुजफ्फरपुर- दूसरे दिन 00.30 बजे 
    हाजीपुर- 1.25
    सोनपुर- 1.45
    पाटलिपुत्र- 2.30
    दानापुर- 3.00
    आरा- 3.35
    बक्सर- 4.25
    डीडीयू- 6.40 
    पनवेल- तीसरे दिन 11.30 

    नई ट्रेनें 18 जनवरी से भी शुरू होंगी

    इस ट्रेन के अलावा, 18 जनवरी से दो और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू हो रही हैं. इनमें से एक डिब्रूगढ़ से गोमतीनगर तक और दूसरी कामाख्या से रोहतक तक चलेगी. इन दोनों ट्रेनों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से होगा. इसके बाद इन ट्रेनों का नियमित परिचालन शुरू कर दिया जाएगा.

    पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

    इन सभी नई ट्रेनों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा. इससे कटिहार और आसपास के क्षेत्र के यात्रियों में खुशी की लहर है, क्योंकि अब उनके लिए यात्रा करना और भी आसान हो जाएगा. इन ट्रेनों के नियमित परिचालन की सूचना भी रेलवे प्रशासन द्वारा जल्द ही जारी की जाएगी.

    सीमांचल के यात्रियों के लिए राहत

    इस नई ट्रेन सेवा से सीमांचल के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. खासकर उन यात्रियों के लिए यह ट्रेन सुविधा प्रदान करेगी जो पहले लंबे समय तक यात्रा करते थे या ट्रेनों की कमी के कारण परेशान रहते थे. अब इन नई ट्रेनों के परिचालन से उनकी यात्रा सुगम और आरामदायक हो जाएगी.

    ये भी पढ़ें: Bihar: बुजुर्गों के लिए खुशखबरी, अब इलाज की चिंता होगी खत्म; 16 से 31 जनवरी तक चलेगा महाअभियान