NEET UG 2025 Result: देश के लाखों मेडिकल उम्मीदवारों का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2025 के परिणाम घोषित करने जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, नीट यूजी 2025 का रिजल्ट शनिवार, 14 जून 2025 को जारी किया जा सकता है.
इस साल नीट परीक्षा में करीब 22.7 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. परीक्षा 4 मई 2025 को देशभर के 557 शहरों और 14 विदेशी लोकेशनों में 4,750 एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की गई थी. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने स्कोर neet.nta.nic.in पर जाकर देख सकेंगे. साथ ही, नीट यूजी 2025 का कट-ऑफ भी घोषित किया जाएगा, जिसके आधार पर मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिलेगा.
कहां मिलेगा NEET UG 2025 का रिजल्ट?
उम्मीदवार नीचे दिए गए माध्यमों से अपना रिजल्ट देख सकते हैं:
NEET UG 2025 Result ऐसे करें चेक