NEET UG 2025 Result: आज जारी हो सकते हैं नीट यूजी के नतीजे, यहां जानें रिजल्ट चेक करने का तरीका

    NEET UG 2025 Result: देश के लाखों मेडिकल उम्मीदवारों का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2025 के परिणाम घोषित करने जा रही है.

    NEET UG 2025 Result will out today know how to check
    Image Source: Freepik

    NEET UG 2025 Result: देश के लाखों मेडिकल उम्मीदवारों का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2025 के परिणाम घोषित करने जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, नीट यूजी 2025 का रिजल्ट शनिवार, 14 जून 2025 को जारी किया जा सकता है.

    इस साल नीट परीक्षा में करीब 22.7 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. परीक्षा 4 मई 2025 को देशभर के 557 शहरों और 14 विदेशी लोकेशनों में 4,750 एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की गई थी. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने स्कोर neet.nta.nic.in पर जाकर देख सकेंगे. साथ ही, नीट यूजी 2025 का कट-ऑफ भी घोषित किया जाएगा, जिसके आधार पर मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिलेगा.

    कहां मिलेगा NEET UG 2025 का रिजल्ट?

    उम्मीदवार नीचे दिए गए माध्यमों से अपना रिजल्ट देख सकते हैं:

    1. NEET की आधिकारिक वेबसाइट: neet.nta.nic.in
    2. NTA की ऑफिशियल साइट: nta.ac.in
    3. उमंग ऐप: इस सरकारी एप्लीकेशन के जरिए भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है.
    4. डिजीलॉकर: उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड डिजिटल लॉकर से भी डाउनलोड कर सकते हैं.

    NEET UG 2025 Result ऐसे करें चेक

    1. सबसे पहले neet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
    2. होम पेज पर ‘NEET UG 2025 Result’ लिंक पर क्लिक करें.
    3. मांगी गई डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन भरें.
    4. सभी जानकारी दर्ज करने के बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें.
    5. आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखेगा.
    6. रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें.

    यह भी पढ़ें:  राजस्थान HC में ग्रुप डी पदों की भर्ती, 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका, पढ़ें वैकेंसी से जुड़ी हर डिटेल