Mumbai News: मुंबई में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 71 वर्षीय महिला को एक लीटर दूध का ऑनलाइन ऑर्डर करना इतना महंगा पड़ा कि उनकी जिंदगी की पूरी जमा पूंजी ही लुट गई. दरअसल, दूध मंगाने के बहाने साइबर अपराधियों ने महिला को अपने जाल में फंसा लिया और महज कुछ दिनों के भीतर उनके तीनों बैंक खातों से करीब 18.5 लाख रुपये उड़ा लिए.
दूध ऑर्डर के नाम पर भेजा फर्जी लिंक
वडाला की रहने वाली महिला ने चार अगस्त को एक ऑनलाइन डिलीवरी ऐप के जरिए दूध ऑर्डर करने की कोशिश की. तभी उन्हें एक कॉल आया. फोन करने वाले ने खुद को दूध कंपनी का अधिकारी बताया और अपना नाम दीपक बताया. आरोपी ने महिला को मोबाइल पर एक लिंक भेजा और कहा कि इसी पर क्लिक करके ऑर्डर पूरा किया जा सकता है.
घंटों फोन पर बातचीत और जाल में फंसाना
अधिकारियों के अनुसार, महिला को आरोपी ने एक घंटे से ज्यादा देर तक फोन पर व्यस्त रखा. बातचीत के दौरान महिला ने दिए गए लिंक पर क्लिक कर दिया, जिससे उनका मोबाइल फोन कथित तौर पर हैक हो गया. अगले दिन आरोपी ने फिर कॉल कर अतिरिक्त जानकारी मांगी और धीरे-धीरे महिला से बैंक से जुड़ी अहम डिटेल्स हासिल कर लीं.
तीन खातों से साफ हो गई पूरी रकम
कुछ दिन बाद जब महिला अपने बैंक पहुंचीं, तो उन्हें पता चला कि उनके एक खाते से 1.7 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं. जांच कराने पर सामने आया कि उनके बाकी दो खाते भी खाली कर दिए गए हैं. कुल मिलाकर महिला की पूरी बचत यानी 18.5 लाख रुपये साइबर ठगों के खाते में जा चुकी थी.
पुलिस जांच में जुटी
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है. यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि ऑनलाइन ठगी का शिकार कोई भी हो सकता है, खासकर तब जब अनजान लिंक या कॉल के जरिए निजी जानकारी मांगी जाए.
ये भी पढ़ें: क्या है eSIM फ्रॉड? मुंबई में शख्स के बैंक खाते से चंद मिनटों में गायब हुए 4 लाख रुपये, ठगों ने ऐसे लगाई चपत