मुंबई: मुंबई के भायखला (पश्चिम) इलाके में निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा ढह जाने से एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में दो मजदूरों की जान चली गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह घटना उस समय हुई जब इमारत में फाउंडेशन और पाइलिंग का काम चल रहा था, और अचानक मलबा और मिट्टी गिरने से पांच मजदूर उसमें दब गए. राहत और बचाव कार्य में स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड और आपदा प्रबंधन टीम जुट गई है.
कैसे हुआ हादसा?
भायखला के हबीब मेंशन, हंस रोड स्थित निर्माणाधीन इमारत में फाउंडेशन और पाइलिंग कार्य के दौरान अचानक मिट्टी और मलबा ढह गया. इससे कुल पांच मजदूर इसके नीचे दब गए. हादसे की सूचना मिलते ही नायर अस्पताल प्रशासन ने संबंधित विभागों को जानकारी दी और घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती किया. डॉक्टरों के अनुसार, दो मजदूरों को मृत घोषित किया गया, जबकि तीन अन्य का इलाज जारी है.
मृतक और घायल मजदूरों की पहचान
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, हादसे में मारे गए मजदूरों की पहचान राहुल और राजू के रूप में हुई है. दोनों मजदूरों को अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायलों में सज्जाद अली, सोबत अली और लाल मोहम्मद शामिल हैं, जिनका इलाज नायर अस्पताल में जारी है. घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है, और उन्हें हर संभव उपचार दिया जा रहा है.
राहत और बचाव कार्य जारी
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड और आपदा प्रबंधन दल घटनास्थल पर पहुंच गए. राहत और बचाव कार्य तेजी से किया गया, और मजदूरों को मलबे से निकाला गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए निर्माण स्थल पर कार्य के दौरान अपनाई गई सुरक्षा प्रक्रियाओं की जांच की जा रही है.
पुलिस ने की जांच शुरू
पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच शुरू कर दी है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिरकार हादसा कैसे हुआ और क्या निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था. स्थानीय प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को जल्द से जल्द जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के पुणे में दर्दनाक हादसा, दो ट्रकों की टक्कर से लगी आग, 8 लोग जिंदा जले