फिनलैंड की शांत और व्यवस्थित छवि को झकझोर देने वाली एक बेहद दुखद घटना सामने आई है. राजधानी हेलसिंकी में स्थित संसद भवन से एक युवा सांसद की असमय मौत की खबर ने पूरे देश को शोक में डाल दिया है. इस घटना ने न सिर्फ राजनीतिक हलकों को, बल्कि आम नागरिकों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है कि मानसिक स्वास्थ्य कितना गंभीर विषय है. बता दें कि यहां मंगलवार को एक सांसद ने संसद भवन के अंदर आत्महत्या कर ली है.
30 वर्षीय सांसद की पहचान, मौत को आत्महत्या बताया गया
मृतक सांसद की पहचान ईमेली पेल्टोनेन, उम्र 30 वर्ष, के रूप में की गई है. वे 2023 में पहली बार फिनिश संसद के लिए निर्वाचित हुए थे और भविष्य के एक उभरते हुए नेता माने जा रहे थे. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पेल्टोनेन ने संसद भवन के अंदर आत्महत्या की है. हेलसिंकी पुलिस ने फिलहाल इस मौत को संदिग्ध नहीं माना है, और कहा है कि जांच केवल मौत के कारणों को जानने के लिए की जा रही है. पुलिस ने साफ़ किया कि अभी तक कोई आपराधिक गतिविधि के संकेत नहीं मिले हैं.
घटनास्थल पर मौजूद रहे आपातकालीन सेवाएं
संसद भवन में हुई इस घटना के बाद सुरक्षा और आपातकालीन सेवाएं तुरंत सक्रिय हो गईं. संसद सुरक्षा निदेशक आरो तोइवोनेन ने मीडिया को बताया कि स्थिति को पुलिस पूरी तरह संभाल रही है. मौके पर फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और एक बख्तरबंद पुलिस वाहन भी मौजूद था, हालांकि पुलिस ने उसे सामान्य गश्ती वाहन बताया.
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान और माहौल का असर
पास के एक ऑफिस में काम करने वाले जुसी सेप्पला ने बताया कि उन्होंने संसद भवन के पीछे एम्बुलेंस की तेज़ आवाजें सुनीं. उनके अनुसार, अचानक सायरनों की आवाज़ से माहौल भारी हो गया था.
संसद सत्र पर असर, नेताओं की प्रतिक्रिया
यह घटना ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान हुई है. कोएलिशन पार्टी के प्रमुख जुक्का कोपरा ने इसे बेहद दुखद और गंभीर बताते हुए कहा कि उन्हें इस खबर की जानकारी पत्रकारों से मिली. संसद का शरदकालीन सत्र 2 सितंबर से शुरू होगा.
ये भी पढ़ें: गाजा में जंग के बीच नई मुसीबत, तेजी से फैल रहा ये खतरनाक वायरस, डॉक्टर भी नहीं कर पा रहे इसका इलाज