Mother Dairy ने बढ़ाए दूध के दाम, कल से मिलेगा इतना महंगा, जानिए नए रेट

    अगर आप रोज़ाना मदर डेयरी का दूध लेते हैं तो ये खबर आपके लिए ज़रूरी है. 30 अप्रैल 2025 से, मदर डेयरी ने अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक का इज़ाफा कर दिया है.

    Mother Dairy has increased the price of milk, it will be this expensive from tomorrow, know the new rates
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    अगर आप रोज़ाना मदर डेयरी का दूध लेते हैं तो ये खबर आपके लिए ज़रूरी है. 30 अप्रैल 2025 से, मदर डेयरी ने अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक का इज़ाफा कर दिया है. बढ़ती गर्मी और लू की मार ने दूध उत्पादन पर सीधा असर डाला है, जिससे किसानों से दूध खरीदने की लागत भी बढ़ गई है. कंपनी का दावा है कि यह कदम मजबूरी में और संतुलन बनाए रखने के लिए उठाया गया है.

    दूध की लागत भी बढ़ी

    मदर डेयरी के प्रवक्ता के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों में दूध की खरीद लागत 4 से 5 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुकी है. गर्मी और लू ने पशुओं की दूध देने की क्षमता को प्रभावित किया है, जिससे सप्लाई पर दबाव बढ़ा है. 

    प्रवक्ता ने कहा कि, "हमारे लिए किसानों की आय और उपभोक्ताओं की संतुष्टि दोनों ही अहम हैं. इस मूल्यवृद्धि का मकसद बढ़ी हुई लागत का केवल आंशिक भार साझा करना है, ताकि हम अपने नेटवर्क में स्थिरता बनाए रख सकें."

    यहां लागू होंगी नई कीमतें

    नई कीमतें दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, और उत्तराखंड जैसे प्रमुख बाजारों में लागू होंगी. इसका सीधा असर घरेलू बजट पर पड़ना तय है, क्योंकि दूध रोज़ाना की जरूरतों में शामिल है. अब सभी की निगाहें दूसरी डेयरी कंपनियों पर हैं. क्या अमूल, पराग या अन्य ब्रांड्स भी मदर डेयरी की तरह दूध की कीमतों में इजाफा करेंगे. 

    ये भी पढ़ें: 'टारगेट, समय और तरीका सेना तय करे..', पीएम मोदी ने आर्मी को दी खुली छूट, बुरी तरह घबराया पाकिस्तान