Mohan Bhagwat in Kerala: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की ओर से आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन 'ज्ञान सभा' में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने देश, भाषा और शिक्षा की अहमियत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि दुनिया में अपनी बात मनवाने के लिए सिर्फ संस्कृति नहीं, शक्ति की भी जरूरत होती है, और इसके लिए भारत को आर्थिक रूप से समृद्ध बनना होगा.