'1 करोड़ रुपये नहीं दिए तो जान से मार देंगे..', मोहम्मद शमी को मिली धमकी, ईमेल से मचा हड़कंप

    भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है. जिसने क्रिकेट जगत के साथ-साथ उनके परिवार में भी सनसनी फैला दी है. ये धमकी उन्हें ईमेल के ज़रिए भेजी गई, जिसमें 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है.

    Mohammed Shami received death threats via email
    File Image Source ANI

    भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है. जिसने क्रिकेट जगत के साथ-साथ उनके परिवार में भी सनसनी फैला दी है. ये धमकी उन्हें ईमेल के ज़रिए भेजी गई, जिसमें 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है. शमी के भाई हसीब ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अमरोहा पुलिस अधीक्षक को इसकी जानकारी दी और औपचारिक शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद अमरोहा साइबर सेल ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

    शमी के भाई ने दी जानकारी

    शमी के भाई हसीब ने बताया कि 4 मई 2025 को उन्होंने शमी की ईमेल आईडी किसी जरूरी मेल के लिए खोली थी. इसी दौरान उन्हें एक धमकी भरा ईमेल दिखाई दिया, जो 'राजपूत सिंधर' नाम की मेल आईडी से आया था. इस मेल में लिखा गया था कि यदि 1 करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो मोहम्मद शमी की हत्या कर दी जाएगी. इस ईमेल से न सिर्फ शमी का परिवार भयभीत है.

    पुलिस ने शुरू की जांच

    अमरोहा के एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर साइबर सेल को जिम्मेदारी दी गई है कि मेल की गहराई से जांच की जाए और मेल भेजने वाले का IP एड्रेस और डिजिटल लोकेशन ट्रैक किया जाए. पुलिस फिलहाल इस मामले को गंभीर अपराध की श्रेणी में लेकर साइबर क्राइम और धमकी की धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है.

    शमी IPL में व्यस्त, परिवार में बढ़ी चिंता

    इस वक्त मोहम्मद शमी आईपीएल 2025 के सत्र में व्यस्त हैं और लगातार खेल से जुड़े हुए हैं. ऐसे में यह धमकी उनके परिवार के लिए और भी चिंता का विषय बन गई है. हसीब ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने तत्काल यह बात अधिकारियों के संज्ञान में लाई, जिससे समय पर कार्रवाई हो सके.

    ये भी पढ़ें: नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, अब डिफेंस वेबसाइटों पर किया साइबर अटैक