शशि थरूर के साथ डिनर में ठहाके भी, गंभीर चर्चा भी... विपक्षी सांसदों के साथ ऐसे दिखे PM मोदी

    पीएम मोदी जहां शशि थरूर के बगल में बैठे नजर आए, वहीं मनीष तिवारी से गंभीर बातचीत करते और आनंद शर्मा के साथ मुस्कुराते भी दिखाई दिए.

    Modi Tharoor serious discussion PM with opposition MPs
    पीएम मोदी के साथ शशि थरूर | Photo: ANI

    नई दिल्लीः भारतीय राजनीति में अक्सर विरोध और पक्ष की सीमाएं स्पष्ट होती हैं, लेकिन कुछ मौके ऐसे होते हैं जब देशहित में सभी मतभेदों को पीछे छोड़कर नेता एकजुट दिखाई देते हैं. ऐसा ही नज़ारा उस समय देखने को मिला, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने आवास पर भारत के विदेश नीति से जुड़े ‘आउटरीच मिशन’ में शामिल प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की.

    इस प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल थे — जिनमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर, मनीष तिवारी, सलमान खुर्शीद और आनंद शर्मा जैसे चेहरे प्रमुख रहे. वायरल हुए वीडियो में पीएम मोदी जहां शशि थरूर के बगल में बैठे नजर आए, वहीं मनीष तिवारी से गंभीर बातचीत करते और आनंद शर्मा के साथ मुस्कुराते भी दिखाई दिए.

    विदेशों से मिली प्रतिक्रिया, साझा किया अनुभव

    इस मुलाकात का मकसद था उन नेताओं का सम्मान करना, जिन्होंने हाल ही में 33 देशों का दौरा किया था. यह दौरा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद आयोजित हुआ था, जिसमें पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर आतंकवाद को लेकर बेनकाब करने की रणनीति अपनाई गई थी. खास बात यह रही कि इस अभियान को पार्टी राजनीति से ऊपर उठकर अंजाम दिया गया. विपक्षी दलों के नेताओं को न केवल शामिल किया गया, बल्कि कई डेलिगेशन की कमान भी उन्हें सौंपी गई.

    कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस मुलाकात को "बेहद सकारात्मक और अनौपचारिक" बताया. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने एक घंटे से अधिक वक्त प्रतिनिधियों के साथ बिताया. उन्होंने टेबल-टू-टेबल जाकर सभी से बातचीत की. यह पूरी तरह से अनौपचारिक, लेकिन बेहद अहम मुलाकात थी.”

    कांग्रेस के भीतर ही उठे सवाल

    हालांकि, इस डेलिगेशन के विदेश दौरों और शशि थरूर की सक्रियता पर कांग्रेस के भीतर ही असहमति के स्वर सुनाई देने लगे. खास तौर पर तब जब थरूर ने सर्जिकल स्ट्राइक की खुलकर तारीफ की. पार्टी नेता उदित राज ने उन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “कांग्रेस ने उन्हें बहुत कुछ दिया, लेकिन वह आज पार्टी के खिलाफ खड़े नजर आ रहे हैं.”

    पवन खेड़ा ने भी शशि थरूर पर निशाना साधते हुए कहा कि “उन्होंने अपनी किताब में सर्जिकल स्ट्राइक की आलोचना की थी, और अब विदेशों में जाकर उसकी प्रशंसा कर रहे हैं.” कुछ नेताओं ने तो यहां तक कह दिया कि पीएम मोदी चाहें तो थरूर को बीजेपी का प्रवक्ता या विदेश मंत्री बना सकते हैं, क्योंकि उनका रुख अब कांग्रेस के विपरीत दिखने लगा है.

    थरूर का जवाब: "अभी समय नहीं है इन बातों का"

    इन सबके बीच शशि थरूर ने संयमित प्रतिक्रिया दी. जब विदेश दौरे के दौरान उनसे कांग्रेस के भीतर हो रही आलोचना पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा — “यह समय इन बातों का नहीं है. मैं फिलहाल अपने मिशन पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं.”

    ये भी पढ़ेंः क्या प्रेगनेंट है सोनम? सामने आई मेडिकल रिपोर्ट से हटा सस्पेंस