Modi's Global Gameplan BRICS & Beyond', आखिर क्या हैं इसके मायने?

    Modis Global Gameplan BRICS & Beyond

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया पांच देशों की आठ दिवसीय विदेश यात्रा ने फिर से यह स्थापित कर दिया कि भारत अब सिर्फ एक उभरती शक्ति नहीं, बल्कि दुनिया की टॉप टेबल पर बैठने वाला निर्णायक देश है. भारत 24 के विशेष कार्यक्रम "The JC Show" में भारत 24 और फर्स्ट इंडिया के एडिटर-इन-चीफ डॉ. जगदीश चंद्र ने इस यात्रा और उससे जुड़े राजनीतिक-सामरिक अर्थों पर विस्तार से बात की.