प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया पांच देशों की आठ दिवसीय विदेश यात्रा ने फिर से यह स्थापित कर दिया कि भारत अब सिर्फ एक उभरती शक्ति नहीं, बल्कि दुनिया की टॉप टेबल पर बैठने वाला निर्णायक देश है. भारत 24 के विशेष कार्यक्रम "The JC Show" में भारत 24 और फर्स्ट इंडिया के एडिटर-इन-चीफ डॉ. जगदीश चंद्र ने इस यात्रा और उससे जुड़े राजनीतिक-सामरिक अर्थों पर विस्तार से बात की.