मॉक ड्रिल के दौरान ये चीजें अपने साथ रखें, ब्लैकआउट के समय क्या करें? यहां पढ़िए पूरी एडवाइजरी

    भारत में आपात स्थिति से निपटने की तैयारियां तेज़ हो चुकी हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव गहराता जा रहा है और ऐसे समय में आम नागरिकों को तैयार रखने के लिए गृह मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है. 7 मई को पूरे देश में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी, जिसमें आपात स्थिति जैसे ब्लैकआउट, सायरन और सीमित मूवमेंट की स्थिति को रिहर्स किया जाएगा.

    Mock drill Blackout Civil defence training Pahalgam Terror Attack
    Image Source: ANI

    भारत में आपात स्थिति से निपटने की तैयारियां तेज़ हो चुकी हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव गहराता जा रहा है और ऐसे समय में आम नागरिकों को तैयार रखने के लिए गृह मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है. 7 मई को पूरे देश में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी, जिसमें आपात स्थिति जैसे ब्लैकआउट, सायरन और सीमित मूवमेंट की स्थिति को रिहर्स किया जाएगा. इस दौरान नागरिकों से सहयोग और सजगता की उम्मीद की जा रही है ताकि किसी वास्तविक संकट की स्थिति में नुकसान से बचा जा सके.

    ड्रिल से पहले कर लें ये जरूरी तैयारियां

    यह मॉक ड्रिल शाम 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस दौरान कुछ जरूरी सावधानियां बरतने और पूर्व तैयारी करने की अपील की गई है:

    मोबाइल फोन और पावर बैंक पूरी तरह चार्ज रखें.

    बैटरी या सौर ऊर्जा से चलने वाली टॉर्च, रेडियो, ग्लो स्टिक आदि पास में रखें.

    पहचान पत्र, पीने का पानी, सूखा भोजन, आवश्यक दवाइयां और प्राथमिक उपचार सामग्री एक जगह रखें.

    अपने घर में एक सुरक्षित स्थान तय करें 

    आपातकालीन संपर्क नंबर याद रखें 

    पुलिस सहायता: 112

    अग्निशमन सेवा: 101

    एम्बुलेंस सेवा: 102

    ब्लैकआउट के समय इन बातों का रखें खास ध्यान

    लिफ्ट का इस्तेमाल न करें, और यदि संभव हो तो लिफ्ट को बंद रखें. 

    वाहन चला रहे हों तो उसे सड़क किनारे रोकें और लाइट व इंजन बंद कर दें.

    घर के सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद कर दें और इन्वर्टर को डिस्कनेक्ट करें.

    गैस और अन्य ज्वलनशील उपकरणों को तुरंत बंद करें.

    खिड़कियों से दूर रहें, अपनों का ख्याल रखें 

    बच्चों, बुजुर्गों और पालतू जानवरों का विशेष ध्यान रखें.

    खिड़कियों को मोटे पर्दों या कार्डबोर्ड से ढक दें.

    फोन या एलईडी जैसे डिवाइस को खिड़की के पास उपयोग न करें.

    सोशल मीडिया पर अफवाह या झूठी जानकारी फैलाने से बचें.

    ड्रिल के बाद क्या करें?

    अगर प्रशासन की ओर से कोई नई सूचना न मिले, तो सामान्य जीवन वापस शुरू कर सकते हैं.

    यदि कोई व्यक्ति घबराहट, स्वास्थ्य समस्या या असुविधा महसूस करे, तो तुरंत प्रशासन से संपर्क करें.

    ये भी पढ़ें: क्या होता है NOTAM, भारत ने पाकिस्तान से युद्ध की अटकलों के बीच क्यों किया जारी?