बाराबंकी के मोबाइल ब्लास्ट से दहला अस्पताल, मरीज की जेब में फटा फोन, चीखते-चिल्लाते भागे लोग

    Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिला अस्पताल में शनिवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती एक मरीज की जेब में रखा मोबाइल अचानक तेज धमाके के साथ फट गया.

    Mobile phone explosion in Barabanki Hospital
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिला अस्पताल में शनिवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती एक मरीज की जेब में रखा मोबाइल अचानक तेज धमाके के साथ फट गया. यह धमाका इतना जोरदार था कि वार्ड में अफरा-तफरी मच गई और मरीज से लेकर अस्पताल स्टाफ तक दहशत में बाहर की ओर भागने लगे.

    अचानक गर्म होने लगा मरीज का फोन

    दरअसल, बाराबंकी के उज्जवल नगर निवासी अवनीश पाल लखनऊ जा रहे थे, तभी उनकी बाइक एक कार से टकरा गई. इस दुर्घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया और इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया. इलाज के दौरान ही उनकी पैंट की जेब में रखा मोबाइल अचानक गर्म होने लगा और देखते ही देखते उसमें से धुआं निकलने लगा.

    अस्पताल में हुआ जोरदार धमाका

    अवनीश कुछ समझ पाते, इससे पहले ही मोबाइल जोरदार धमाके के साथ फट गया और उसमें आग लग गई. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के मरीज, तीमारदार और स्टाफ घबरा गए और वार्ड में भगदड़ की स्थिति बन गई. हालांकि स्थिति कुछ समय बाद स्पष्ट हुई और अस्पताल के कर्मचारियों ने आग बुझाने वाले सिलेंडर की मदद से आग पर काबू पा लिया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन अवनीश का मोबाइल पूरी तरह जल गया.

    तकनीकी गड़बड़ी के चलते हुए हुआ हादसा

    अस्पताल प्रशासन के अनुसार, यह घटना मोबाइल में शॉर्ट सर्किट के कारण हुई. एक्सीडेंट के दौरान मोबाइल को भी चोट पहुंची थी, जिससे उसकी आंतरिक वायरिंग प्रभावित हो गई थी और वह फट गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने बताया कि मोबाइल मोटोरोला कंपनी का था और प्रथम दृष्टया यह हादसा तकनीकी खराबी या बैटरी की क्षति के कारण हुआ लगता है.

    ये भी पढ़ें: बांके बिहारी मंदिर में बंदर की करतूत से मचा हड़कंप, 20 लाख के गहने लेकर भागा!