MEA On Nimisha Priya: विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और हितों को लेकर भारत सरकार हमेशा गंभीर रही है. ताजा मामला यमन में फांसी की सजा का सामना कर रहीं केरल की नर्स निमिषा प्रिया का है, जिसके मामले में भारत सरकार लगातार हस्तक्षेप कर रही है और हर स्तर पर मदद उपलब्ध कराने की कोशिशें जारी हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस मुद्दे पर जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने निमिषा प्रिया को कानूनी सहायता प्रदान की है. साथ ही, उनके परिवार की मदद के लिए एक वकील की भी नियुक्ति की गई है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार यमन के स्थानीय प्रशासन और पीड़ित परिवार, दोनों के साथ लगातार संपर्क में है ताकि मामले का शांतिपूर्ण समाधान निकाला जा सके.